बलिया में चौक स्टेडियम के होनहारों ने लगाया पदकों का चौका

68वीं राज्य स्तरीय स्कूली माध्यमिक ताइक्वांडो चैम्पियनशिप

जोया,  शजर तथा हुसैन मेहंदी स्कूल नेशनल गेम्स में करेंगे प्रतिभाग

खेलपथ संवाद

लखनऊ। बलिया में 28 सितम्बर से दो अक्टूबर तक हुई 68वीं राज्य स्तरीय स्कूली माध्यमिक ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शिया पीजी कॉलेज लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने पांच पदक जीते जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत तथा दो कांस्य पदक शामिल हैं। अब होनहार जोया खान,  शजर बानो तथा  हुसैन मेहंदी स्कूल नेशनल गेम्स में प्रतिभाग कर अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।

हाल ही में बलिया में हुई 68वीं राज्य स्तरीय स्कूली माध्यमिक ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चौक स्टेडियम लखनऊ में प्रशिक्षण लेने वाले चार खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण तथा दो कांस्य सहित कुल चार पदक जीते। जोया खान ने जूनियर बालिका अण्डर 63 किलोग्राम में स्वर्णिम सफलता हासिल की तो शजर बानो ने 35 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक से अपना गला सजाया। प्रिया पांडेय को जूनियर बालिका अण्डर 68 किलोग्राम भारवर्ग में जहां चांदी का तमगा मिला वहीं शाहीन बानो 45 किलोग्राम तथा हर्ष गौर ने 29 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीते।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली जोया खान,  शजर बानो तथा हुसैन मेहंदी अब आगामी स्कूल नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगे। इन होनहारों की शानदार सफलता पर पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य व कॉलेज के ताइक्वांडो प्रशिक्षक शहजाद हुसैन तथा चौक स्टेडियम के प्रशिक्षक विकास यादव ने खुशी जताते हुए राष्ट्रीय स्कूली खेलों में स्वर्णिम सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स