अभिमन्यु ईश्वरन ने मुम्बई के खिलाफ लगाया शानदार शतक

ईरानी कप में सरफराज खान ने मुम्बई के लिए खेली नाबाद 222 रनों की पारी
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। शेष भारत ने ईश्वरन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 289 रन बना लिए हैं, लेकिन वह अभी भी मुंबई से 248 रन पीछे चल रही है। मुंबई ने सरफराज खान के नाबाद 222 रनों के दम पर पहली पारी में 537 रन बनाए थे। 
तीसरे दिन स्टंप के समय ईश्वरन 212 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज 41 गेंदों पर चार चौकों एक एक छक्के के सहारे 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। शेष भारत को तीसरे दिन बल्लेबाजी करने का अवसर मिला क्योंकि शुरुआत दो दिन मुंबई के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। मुंबई को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद शेष भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और जुनैद खान ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सस्ते में आउट किया जो नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इसके बाद ईश्वरन ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर शेष भारत की पारी को संभाला, लेकिन तनुष कोटियान ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। सुदर्शन 32 रन बनाकर आउट हुए। 
गायकवाड़ के बाद जिम्मेदारी देवदत्त पडिक्कल और हाल ही में संपन्न हुए दलीप ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन पर थी, लेकिन यह दोनों ही बल्लेबाज ज्यादा देर तक ईश्वरन का साथ नहीं निभा सके। मोहित अवस्थी ने पहले पडिक्कल को हार्दिक तमोरे के हाथों कैच कराया और फिर ईशान किशन की पारी का अंत भी इसी तरह हुआ। पडिक्कल ने 16 रन, जबकि ईशान ने 38 रन बनाए। हालांकि, गिरते विकेटों के बीच ईश्वरन ने साहसिक पारी खेली और टीम की उम्मीदें बनाए रखीं। 
इससे पहले, मुंबई ने तीसरे दिन नौ विकेट पर 536 रन से आगे खेलना शुरू किया। सरफराज ने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन का इजाफा किया ही था कि मुकेश कुमार ने जुनैद को बोल्ड कर मुंबई की पहली पारी ऑलआउट कर दी। सरफराज खान इस तरह अंत तक नाबाद रहे और अविजित रहकर पवेलियन लौटे। मुंबई की पारी में जहां सरफराज का अहम योगदान रहा, वहीं तेज गेंदबाज मुकेश ने शेष भारत के लिए अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और पांच विकेट झटके।

रिलेटेड पोस्ट्स