अफगानिस्तान ने 177 रन से जीता दूसरा मैच

दक्षिण अफ्रीका को 134 पर समेटकर ली सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
खेलपथ संवाद
शारजाह।
अफगानिस्तान का वनडे में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला छह विकेट से जीतने के बाद अब अफगानिस्तान ने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 177 रन से करारी शिकस्त दी। 
शारजाह में खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 311 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 34.2 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ हाशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने बावुमा की टीम पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 सितंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ही एकमात्र टीम है जिसे अफगानिस्तान अभी तक नहीं हरा पाया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 311 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, शारजाह का मैदान छोटा है और वहां छक्कों की जमकर बरसात होती है। अफगानिस्तान की पारी में रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए रियाज हसन के साथ 88 रन की साझेदारी निभाई। रियाज 29 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद गुरबाज ने रहमत के साथ दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई। रहमत 66 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज ने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया, लेकिन इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। अजमतुल्लाह ने भी शानदार पारी खेली और 50 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से तूफानी 86 रन बनाए। मोहम्मद नबी 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि राशिद खान छह रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर, नकाबा पीटर और एडेन मार्करम को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी 34.2 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। कप्तान तेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, टोनी डी जोर्जी ने 31 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 73 रन की ओपनिंग साझेदारी की। हालांकि, यह साझेदारी टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम चोक कर गई। रीजा हेंड्रिक्स 17 रन, एडेन मार्करम 21 रन, ट्रिस्टन स्टब्स पांच रन, काइल वेरेन दो रन, वियान मुल्डर दो रन, ब्योर्न फोर्तुइन शून्य, नकाबा पीटर पांच रन और एनगिडी तीन रन बनाकर आउट हुए। नांद्रे बर्गर एक रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने कहर बरपाया। उन्होंने पांच विकेट झटके। वहीं, नानगेयालिया खरोते ने चार विकेट झटके। इन दोनों स्पिनर्स ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेट दिया। इसके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने एक विकेट लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स