हिटमैन ने कहा- मजे लेने दो, हम देख लेंगे
रोहित शर्मा ने ली बांग्लादेश की चुटकी
खेलपथ संवाद
चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितम्बर से शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की हालिया जीत पर भी चुटकी ली। रोहित ने कहा कि बांग्लादेश की टीम को मजे लेने दो, उनको देख लेंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले हिटमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। इस दौरान उनसे बांग्लादेश की पाकिस्तान पर जीत को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा- सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है। उन्हें मजा लेने दो। जब इंग्लैंड आया तो उन्होंने भी प्रेस में बहुत कुछ कहा, लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हैं।
भारतीय टीम ने मार्च 2024 में आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड खिलाफ खेला था। अब टीम एक लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रही है। मुकाबले से पहले जब भारतीय कप्तान से पूछा गया कि ब्रेक का खेल पर असर पड़ेगा या नहीं? इस पर हिटमैन ने बताया कि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा- ऐसा पहले भी हुआ है। हम इस परिस्थिति में आसानी से ढल जाएंगे, चेन्नई में इसी वजह से एक छोटा कैंप लगाया गया। जो खिलाड़ी लम्बे अरसे से नहीं खेले हैं, वह दलीप ट्रॉफी खेलकर यहां पहुंचे।
केएल राहुल पर क्या बोले रोहित शर्मा?
इस दौरान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी पर भी बात की। उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में खेलते देखा गया था। पहले मुकाबले में चोट के बाद वह बाहर हो गए थे। टेस्ट क्रिकेट में स्टार खिलाड़ी राहुल के संघर्ष के बारे में बात करते हुए रोहित ने बताया कि कैसे हर किसी को अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है।
रोहित ने कहा- हम चाहते थे कि वह हर गेम खेले, जब से रोहित ने कप्तानी संभाली। वापसी के बाद केएल राहुल अच्छा खेले हैं। हैदराबाद में अच्छा खेले, इसके बाद वह चोटिल हो गए। केएल राहुल को हमने जो मैसेज किया है, वह उस हिसाब से खेले हैं; मुझे उम्मीद है कि वह वैसे खेलेंगे, जहां से उन्होंने हैदराबाद का टेस्ट मैच छोड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी केएल राहुल ने शतक जड़ा था। सवाल की पिछली सीरीज शानदार रही और जुरेल और सरफराज ने भी इंगलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। केएल राहुल के पास टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है, मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह इस प्रारूप में सफल नहीं हो सकते।