मनु ने की नीरज चोपड़ा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

चोट के बावजूद डायमंड लीग में भारतीय सितारे ने जलवा दिखाया 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग के फाइनल में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे। वह एक सेंटीमीटर से चैम्पियन बनने से चूक गए। इसके बाद नीरज ने एक पोस्ट के जरिये बताया था कि उनके हाथ में फ्रैक्चर था और इसके बावजूद वह खेलने उतरे और दूसरे स्थान पर रहे। इस पोस्ट में नीरज ने यह भी बताया था कि उनका यह सीजन खत्म हुआ और अब अगले सीजन में वह मजबूती के साथ वापसी करेंगे। 
इस पोस्ट पर फैंस की कई प्रतिक्रियाएं आईं और सबने नीरज के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। अब इस पोस्ट पर पेरिस ओलम्पिक में दो पदक जीतने वालीं शूटर मनु भाकर की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने नीरज के ट्वीट को रीशेयर करते हुए उसके कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। मनु ने नीरज को बधाई दी और चोटों से जल्द उबरने की भी कामना की। उन्होंने एक्स पर नीरज की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, '2024 में शानदार सीजन के लिए नीरज को बधाई। आने वाले वर्षों में आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अधिक सफलता की कामना करती हूं।' दरअसल, मनु का नाम कुछ समय पहले पेरिस ओलम्पिक रजत पदक और टोक्यो ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से जोड़ा जा रहा था। हालांकि, उनके परिवार से इसका खंडन आ चुका है। मनु एक शो के दौरान नीरज को लेकर सवाल पूछे जाने पर नाराज हो गई थीं और इवेंट छोड़कर चली गई थीं। 
अपने पोस्ट में नीरज ने लिखा था: "जैसे-जैसे 2024 का सीजन समाप्त हो रहा है, मैं उन सब चीजों को याद कर रहा हूं जो मैंने साल भर में सीखा है जिसमें सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ है। सोमवार को अभ्यास के दौरान मुझे चोट लग गई और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। यह एक और दर्दनाक चुनौती थी। लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सक्षम हो गया। यह साल की आखिरी प्रतियोगिता थी और मैं ट्रैक पर अपना सीजन समाप्त करना चाहता था। जबकि मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं अब पूरी तरह से फिट होकर वापसी के लिए और खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'
नीरज ने फैंस के लिए लिखा, 'मैं आपके प्रोत्साहन के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है। 2025 में मिलते हैं। जय हिंद!' नीरज अभी भी 90 मीटर के निशान को पार नहीं कर सके हैं। यह एक ऐसा लक्ष्य होगा जिसे वह 2025 में पूरी करना चाहेंगे। ब्रसेल्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब पर कब्जा जमाया। नीरज के लिए यह सीजन बेहद खास नहीं रहा है, लेकिन हां उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है। उन्होंने लगातार 85+ मीटर का आंकड़ा छुआ है। हालांकि, वह कुछ मौकों पर करीबी अंतर से पहले स्थान से चूक गए।

रिलेटेड पोस्ट्स