डायमंड लीग फाइनल में नौवें स्थान पर रहे अविनाश साबले

स्टिपलचेज में केन्या के अमोस सेरेम ने जीता खिताब
क्या आज स्टॉर जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा करेंगे 90 मीटर पार
खेलपथ संवाद
ब्रुसेल्स (बेल्जियम)।
ब्रुसेल्स में अपने डायमंड लीग फाइनल डेब्यू में भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने शुक्रवार रात बाउडौइन स्टेडियम में 3000 मीटर स्टिपलचेज में नौवां स्थान प्राप्त किया। इसके लिए अविनाश ने 8:17.9 मिनट का समय लिया। वहीं, केन्या के अमोस सेरेम ने मोरक्को के पेरिस ओलम्पिक चैम्पियन सौफियान एल बक्काली को हराकर 8:06.90 मिनट का समय लेकर डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। ट्यूनीशिया के मोहम्मद अमीन झिनाउई 8:09.68 मिनट का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
3000 मीटर स्टिपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक साबले, दो बैठकों में तीन अंकों के साथ समग्र डायमंड लीग स्टैंडिंग में 14वें स्थान पर रहे। हालाँकि, उनसे उच्च रैंक वाले चार एथलीट - इथियोपिया के लामेचा गिरमा (घायल), न्यूजीलैंड के जियोर्डी बीमिश, जापान के रयुजी मुरा और यूएसए की हिलेरी बोर - हट गए, जिससे सेबल को सीजन फाइनल के शीर्ष 12 में भाग लेने की अनुमति मिली। 29 वर्षीय खिलाड़ी 7 जुलाई को डायमंड लीग के पेरिस चरण में 8:09.91 मिनट के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ छठे स्थान पर रहे थे। वह 25 अगस्त को सिलेसिया चरण में 8:29.96 के समय के साथ 14वें स्थान पर थे। 
हाल ही में सम्पन्न पेरिस ओलम्पिक 2024 में, साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टिपलचेज़ फ़ाइनल में 8:14.18 मिनट के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे। दौड़ की शुरुआत में, राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अविनाश साबले खिताब के लिए चुनौती देने की स्थिति में दिखाई नहीं दिए, क्योंकि वह दस धावकों के समूह में अंत में थे। वहीं, अमोस ने दौड़ के अंतिम 400 मीटर में अपनी बढ़त बनाए रखी और एल बक्काली को पीछे छोड़ दिया। 
क्या आज नीरज चोपड़ा करेंगे 90 मीटर पार
पेरिस ओलम्पिक-2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने के बाद अब फिर से भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं। इस बार वह ब्रुसेल्स डायमंड लीग-2024 में भारत के लिए मेडल जीतना चाहेंगे। ये मैच आज देर रात खेला जाएगा। नीरज चोपड़ा के फैंस के साथ-साथ पूरे भारत को उनसे गोल्ड मेडल की आस है। इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा के चाहने वालों को भरोसा है कि आज वह 90 मीटर पार का लक्ष्य हासिल कर लेगा।
नीरज चोपड़ा के सामने इस मैच में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों की चुनौती रहेगी। नीरज को ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जुलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। चेक गणराज्य के जाकुब भी अपनी चुनौती पेश करेंगे। पेरिस ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं। वह इस टूर्नामेंट से दूर हैं। वहीं, नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में पहले भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इस बार वह फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स