दिव्यांगों के लिए निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय आइकॉन बने राकेश

पेरिस पैरालम्पिक की तीरंदाजी में जीता कांस्य पदक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पैरालम्पिक तीरंदाजी चैम्पियन राकेश कुमार को बुधवार को दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) के लिए निर्वाचन आयोग का राष्ट्रीय आइकॉन नियुक्त किया गया। आयोग ने मार्च में लोकसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले राकेश की मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी टीम की साथी शीतल देवी को अपना राष्ट्रीय आइकॉन घोषित किया था।
नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने पेरिस पैरालम्पिक में तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने के लिए शीतल देवी और राकेश कुमार को सम्मानित किया। शीतल देवी और राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर से हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय और राज्य आइकॉन चुनावों में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता प्रयासों में उसकी मदद करते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स