अब हमें और आगे बढ़ने की जरूरतः रोहित शर्मा
कहा- गौतम भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार बातें करते हैं
खेलपथ संवाद
कोलम्बो। भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद रोहित और विराट कोहली इस सीरीज से मैदान पर उतरेंगे। रोहित ने सीरीज की शुरुआत से पहले कहा कि अब समय है कि हम टी20 विश्व कप में मिली जीत की खुशी से आगे बढ़ें। रोहित ने साथ ही मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेकर भी अपनी राय रखी जिन्होंने श्रीलंका दौरे से ही कार्यभार संभाला है।
रोहित की टीम गंभीर के मार्गदर्शन में इस सत्र में नई यात्रा शुरू कर रही है जिसमें कुछ शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट खेले जाने हैं और इसमें अगले साल के शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है। गंभीर का कार्यकाल 2027 वनडे विश्व कप तक है। मालूम हो कि रोहित ने विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। रोहित ने कहा, मैंने क्रिकेट से दूर अच्छा समय बिताया। विश्व कप जीतने के बाद घर वापस आना एक शानदार अहसास था जिसमें दिल्ली और मुंबई में अनुभव अद्भुत रहा। लेकिन अब हमें आगे बढ़ना होगा क्योंकि क्रिकेट आगे बढ़ता है। हमने बीते समय में जो कुछ भी प्रदर्शन किया है, वो उस विशेष समय के लिए अच्छा था। लेकिन समय आगे बढ़ता रहता है और हमें भी आगे बढ़ते रहना चाहिए। पिछले साल घरेलू मैदान पर 50 ओवर के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भी टीम ने यही तरीका अपनाया था। 2023 विश्व कप के बाद भी यही हुआ था। हमें तब बहुत निराशा हुई थी लेकिन हमें आगे बढ़ना था और विश्व कप का इंतजार करना था। अब जब टी20 विश्व कप खत्म हो गया है तो हमें एक टीम के रूप में यह सोचना होगा कि हमारे आगे क्या है। एक बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है।
गंभीर को लेकर क्या बोले रोहित?
भारतीय कप्तान ने माना कि गंभीर का कोचिंग का तरीका उनके पूर्ववर्तियों से अलग होगा। उन्होंने कहा, गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेली है और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। निश्चित रूप से पिछले सहयोगी स्टाफ से यह अलग होगा। राहुल द्रविड़ के कोच बनने से पहले रवि शास्त्री थे। हर व्यक्ति अलग तरह से काम करता है। मैं गंभीर को बहुत लम्बे समय से जानता हूं और हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेली है। वह बहुत स्पष्ट है और वह जानते हैं कि वह टीम से क्या चाहते हैं। हमने टीम की कमियों के बारे में, अच्छी चीजों के बारे में और टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है। टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई है। रोहित ने नए कोच के बारे में कहा, गौतम भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं। हर किसी का अपना तरीका होता है।