मंत्री लक्ष्मीनाराण चौधरी ने 560 मेडिकल छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट
के.डी. मेडिकल कॉलेज तथा के.डी. डेंटल कॉलेज के विद्यार्थी हुए लाभान्वित
छात्र-छात्राएं इन टैबलेटों का सकारात्मक प्रयोग करें
मथुरा। उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को डिजी शक्ति के तहत डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत शुक्रवार शाम के.डी. डेंटल कॉलेज के आडिटोरियम में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के करकमलों से 560 मेडिकल छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट प्रदान किए गए। टैबलेट पाने वालों में के.डी. मेडिकल कॉलेज के 466 तथा के.डी. डेंटल कॉलेज के 94 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने तथा बीडीएस की छात्रा दीपिका द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद हुआ।
टैबलेट वितरण से पूर्व आर.के. ग्रुप के महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय, एसडीएम छाता श्वेता चौधरी आदि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी को सुशासन, हर क्षेत्र का विकास तथा युवाओं का तकनीकी सशक्तीकरण कर उन्हें रोजगार प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गईं तीन-चार महत्वाकांक्षी योजनाएं हर किसी के लिए नजीर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां 15 लाख से अधिक गोपालन कर अनूठा काम कर रही है वहीं अपराधमुक्त समाज तथा युवाओं को खेल तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम भी किया जा रहा है।
मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार इन टैबलेटों का वितरण लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि प्रदेश के प्रत्येक युवा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कर रही है। छात्र-छात्राएं इन टैबलेटों के माध्यम से जहां पढ़ाई कर सकेंगे वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी जुटाने में भी काफी सहूलियत होगी। मंत्री चौधरी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक। उन्होंने कई धार्मिक, सामाजिक तथा वैज्ञानिक उद्धरणों से छात्र-छात्राओं को गूढ़ बातें समझाईं। अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि चूंकि आप सभी उज्ज्वल भारत का भविष्य हो लिहाजा इन टैबलेटों का प्रयोग सकारात्मक कार्यों के लिए ही करना।
के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका तथा के.डी. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने छात्र-छात्राओं को दिए गए टैबलेटों को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें जहां पढ़ाई में मदद मिलेगी वहीं वे इसके माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी से भी अपडेट होते रहेंगे। डॉ. अशोका ने कहा कि छात्र-छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ना समयानुकूल है। छात्र-छात्राएं टैबलेट के माध्यम से शैक्षिक जानकारी तो हासिल ही कर सकते है, वे इससे देश-दुनिया की तमाम खबरों से भी जुड़ सकेंगे। प्राचार्य डॉ. लाहौरी ने कहा कि आज का समय सूचना क्रांति का है, ऐसे में यह टैबलेट छात्र-छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। टैबलेट पाने के बाद छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना की मुक्तकंठ से तारीफ की।
कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेष कुमार पांडेय, एसडीएम छाता श्वेता चौधरी, नरदेव चौधरी, राजवीर सिंह चौधरी, डॉ. अम्बरीश कुमार, नीरज छापड़िया सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में डॉ. अम्बरीश कुमार, डॉ. शुभम, अंशुमन वर्मा, आयुष गोयल, अंश वार्ष्णेय आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उत्कर्ष ने किया तथा आभार के.डी. डेंटल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने माना।