हावरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीते 11 स्वर्ण सहित 33 पदक
अकादमी के 16 बालक-बालिका खिलाड़ी कानपुर में जमाएंगे अपने कौशल का रंग
खेलपथ संवाद
धर्मपुरी। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले की हावरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। धर्मपुरी में 20 से 21 जुलाई तक आयोजित तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के सब जूनियर और कैडेट वर्ग में हवारंग अकादमी के होनहारों ने 11 स्वर्ण सहित कुल 33 पदक जीते। इन खिलाड़ियों में 16 का चयन तमिलनाडु टीम में हुआ है जोकि अगले महीने कानपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना रंग जमाएंगे।
हावरंग अकादमी के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार लेंका जोकि ताइक्वांडो खेल की महान शख्सियत हैं उन्होंने बताया कि तिरुवल्लूर में हुई तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में यहां के 26 प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए कुल 33 पदक जीते, जिनमें से 11 स्वर्ण, 9 रजत तथा 13 कांस्य पदक शामिल हैं। महत्वपूर्ण उपलब्धि यह कि हावरंग के खिलाड़ियों ने कुल 13 स्पर्धाओं में प्रतिभागिता की जिसमें 16 छात्र-छात्राओं को कानपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तमिलनाडु टीम का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल हुआ है।
अब यह चयनित खिलाड़ी कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 16 और 17 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के सब जूनियर और कैडेट्स वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर अर्हता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में सब जूनियर क्योरुगी गर्ल्स में थेजुमिथ्रा (अण्डर-41 किलोग्राम) और समृद्धि बाजपेयी (अण्डर-47 किलोग्राम) तथा कैडेट क्योरुगी यानी फाइटिंग डिवीजन में उदित यादव (164 सेंटीमीटर 43 किलोग्राम) शामिल हैं।
इसी तरह सब जूनियर व्यक्तिगत बालक पूमसे डिवीजन में तन्मय, कैडेट व्यक्तिगत बालिका और फ्रीस्टाइल पूमसे में तान्या, सब जूनियर जोड़ी पूमसे अस्मिता और तन्मय, सब जूनियर बालक पूमसे ग्रुप में शिवांश, अद्विक प्रताप सिंह और शौर्य, बालिका पूमसे ग्रुप में थेजुमिथ्रा, तृषा और समृद्धि, कैडेट बालक पूमसे ग्रुप में उदित यादव, थमिज़ सेलवन और तेजस्वी कुमार गुप्ता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तमिलनाडु टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. लेंका ने बताया कि जो कैडेट कानपुर नेशनल में स्वर्ण पदक जीतेंगे वे आगामी विश्व चैम्पियनशिप की ट्रायल देने के पात्र होंगे। हावरंग अकादमी के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार लेंका ने राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।