पेरिस ओलम्पिक के आईने में देखें राज्यों के खेल विकास की तस्वीर
फिर रोल मॉडल बना हरियाणा, यूपी, एमपी, बिहार बहुत पीछे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। ओलम्पिक खेलों का सबसे बड़ा मंच ही नहीं राज्यों के खेल विकास का आईना भी होता है। बीते कुछ वर्षों में खेल के क्षेत्र में हरियाणा ने जिस तरह की उपलब्धि हासिल की है, उससे कई राज्यों के खेल विकास की तस्वीर धूमिल नजर आने लगी है। ऐसे राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा बिहार जैसे सूबों का शुमार है। इन राज्यों में खेलों के विकास का पैसा सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाने में हो रहा है।
पेरिस ओलम्पिक 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। भारत दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ओलम्पिक खेलों में भारत की 26वीं उपस्थिति होगी। भारतीय दल में 117 एथलीट शामिल हैं। यह बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा। भारत ने अब तक ओलम्पिक में कुल 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रदर्शन के लिहाज से टोक्यो ओलम्पिक भारत का अब तक का सबसे सफल ओलम्पिक रहा, जिसमें इस राष्ट्र ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल सात पदक हासिल किए थे। इस बार भारतीय एथलीट अपने देश को दोहरे अंकों में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
हांगझोऊ एशियाई खेलों 2022 और उससे पहले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की तरह, हरियाणा के सबसे ज्यादा एथलीट्स पेरिस ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इस राज्य के 24 एथलीट पेरिस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरियाणा के बाद 19 एथलीटों के साथ पड़ोसी राज्य पंजाब दूसरे नम्बर पर है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु 13 एथलीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। यह दिखाता है कि भारत के पास हर राज्य में बड़ी संख्या में प्रतिभाएं मौजूद हैं। हॉकी टीम के तीन रिजर्व खिलाड़ी (नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक) और टेबल टेनिस टीम के दो खिलाड़ी (साथियान ज्ञानशेखरन और आहिका मुखर्जी) दल के साथ यात्रा करेंगे। एथलेटिक्स में दो रिजर्व खिलाड़ी मिजो चाको कुरियन और प्राची चौधरी कलियर रिले स्पर्धाओं के लिए होंगे।
रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई नहीं करने के बावजूद एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, क्योंकि शीर्ष 10 में होने के कारण रोहन बोपन्ना को अपना पसंदीदा जोड़ीदार चुनने का विशेषाधिकार प्राप्त था। शर्त यह थी कि उनका जोड़ीदार युगल रैंकिंग में शीर्ष 300 में हो। ऐसे में बालाजी 67वें स्थान पर काबिज हैं और बोपन्ना उनके साथ पुरुष युगल में मैच खेलते दिखेंगे।
आंध्र प्रदेश से 4 एथलीटः धीरज बोम्मादेवरा तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत, पुरुष टीम, ज्योति याराजी एथलेटिक्स महिला 100 मीटर बाधा दौड़, ज्योतिका श्रीदांडी एथलेटिक्स महिला 4x400 मीटर रिले, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बैडमिंटन पुरुष युगल।
असम से एक एथलीटः लवलीना बोरगोहेन बॉक्सिंग महिला 70 किलोग्राम
बिहार से एक एथलीटः श्रेयसी सिंह शूटिंग महिला ट्रैप।
चंडीगढ़ से दो एथलीटः अर्जुन बबुता निशानेबाजी पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम। विजयवीर सिद्धू शूटिंग पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल।
दिल्ली से 4 एथलीटः अमोज जैकब एथलेटिक्स पुरुष 4x400 मीटर रिले, तूलिका कॉम्प्रा जूडो महिला'78 किलोग्राम, राजेश्वरी कुमारी निशानेबाजी, मनिका बत्रा टेबल टेनिस महिला एकल और टीम।
गोवा से एक एथलीटः तनीषा क्रैस्टो बैडमिंटन महिला युगल
गुजरात से दो एथलीटः हरमीत देसाई टेबल टेनिस पुरुष एकल और टीम, मानव ठक्कर टेबल टेनिस पुरुष टीम।
हरियाणा से 24 एथलीटः भजन कौर तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत व टीम, किरण पहल एथलेटिक्स महिला 400 मीटर दौड़, 4x400 मीटर रिले दौड़, नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक, अमित पंघाल मुक्केबाजीपुरुष 51 किलोग्राम, जैस्मीन लेम्बोरिया बॉक्सिंग महिला 57 किलोग्राम, निशांत देव मुक्केबाजी पुरुष 71 किलोग्राम, प्रीति पवार मुक्केबाजी महिला 54 किलोग्राम, दीक्षा डागर गोल्फ महिला व्यक्तिगत, संजय पुरुष हॉकी टीम, सुमित पुरुष हॉकी टीम, बलराज पंवार रोइंग पुरुष एकल स्किल्स, अनीश भानवाला शूटिंग पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल, मनु भाकर निशानेबाजी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल, रमिता जिंदल निशानेबाजी महिला 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम, रायजा ढिल्लो शूटिंग महिला स्कीट, रिदम सांगवान शूटिंग महिला 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, सरबजोत सिंह निशानेबाजी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, सुमित नागल टेनिस पुरुष एकल, अमन सहरावत कुश्ती पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम, अंशु मलिक कुश्ती महिला 57 किलोग्राम, अंतिम पंघाल कुश्ती महिला 53 किलोग्राम, निशा दहिया कुश्ती महिला 68 किलोग्राम, रीतिका हुड्डा कुश्ती महिला 76 किलोग्राम, विनेश फोगाट कुश्ती महिला 50 किलोग्राम।
झारखंड से एक एथलीटः दीपिका कुमारी तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत, महिला टीम।
कर्नाटक से सात एथलीटः पूवम्मा एमआर एथलेटिक्स महिला 4x400 मीटर रिले, अश्विनी पोनप्पा बैडमिंटन महिला युगल, अदिति अशोक गोल्फ महिला व्यक्तिगत, श्रीहरि नटराज तैराकी पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक, धिनिधि देसिंघु तैराकी महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल, अर्चना कामथ टेबल टेनिस महिला टीम, रोहन बोपन्ना टेनिस पुरुष युगल।
केरल से छह एथलीटः अब्दुल्ला अबूबकर एथलेटिक्स पुरुष ट्रिपल जंप, मोहम्मद अजमल एथलेटिक्स पुरुषों की 4x400 मीटर रिले, मोहम्मद अनस एथलेटिक्स पुरुषों की 4x400 मीटर रिले, मिजो चाको कुरियन एथलेटिक्स रिजर्व, पीआर श्रीजेश पुरुष हॉकी टीम, एचएस प्रणय बैडमिंटन पुरुष एकल।
मध्य प्रदेश से दो एथलीटः विवेक सागर प्रसाद पुरुष हॉकी टीम, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर निशानेबाजी पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन।
महाराष्ट्र से पांच एथलीटः प्रवीण जाधव तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत, पुरुष टीम, अविनाश साबले एथलेटिक्स पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज, सर्वेश कुशारे एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद, चिराग शेट्टी बैडमिंटन पुरुष युगल, स्वप्निल कुसाले शूटिंग पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन।
मणिपुर से दो एथलीटः मीराबाई चानू भारोत्तोलन महिला 49 किलोग्राम, नीलकांत शर्मा पुरुष हॉकी टीम रिजर्व
ओडिशा से दो एथलीटः अमित रोहिदास पुरुष हॉकी टीम, किशोर जेना एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक।
पंजाब से 19 एथलीटः अक्षदीप सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक, तजिंदरपाल सिंह तूर एथलेटिक्स पुरुष शॉटपुट, विकास सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक, गगनजीत भुल्लर गोल्फपुरुष व्यक्तिगत, गुरजंत सिंह पुरुष हॉकी टीम, हार्दिक सिंह पुरुष हॉकी टीम, हरमनप्रीत सिंह पुरुष हॉकी टीम, जर्मनप्रीत सिंह पुरुष हॉकी टीम, जुगराज सिंह पुरुष हॉकी टीम रिजर्व, कृष्ण बहादुर पाठक पुरुष हॉकी टीम रिजर्व, मनदीप सिंह पुरुष हॉकी टीम, मनप्रीत सिंह पुरुष हॉकी टीम, शमशेर सिंह पुरुष हॉकी टीम, सुखजीत सिंह पुरुष हॉकी टीम, अंजुम मोदगिल निशानेबाजी महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन, अर्जुन चीमा निशानेबाजी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, सिफ्ट कौर समरा शूटिंग महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन। संदीप सिंह निशानेबाजी पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम, प्राची चौधरी कलियर एथलेटिक्स रिजर्व।
राजस्थान से दो एथलीटः अनंतजीत सिंह नरुका निशानेबाजी पुरुष स्कीट, स्कीट मिश्रित टीम, माहेश्वरी चौहान निशानेबाजी महिला स्कीट, स्कीट मिश्रित टीम।
सिक्किम से एक एथलीटः तरुणदीप राय तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत, पुरुष टीम।
तमिलनाडु से 13 एथलीटः जेसविन एल्ड्रिन एथलेटिक्स पुरुषों की लम्बी कूद, प्रवीण चित्रवेल एथलेटिक्स पुरुष ट्रिपल जम्प, राजेश रमेश एथलेटिक्स पुरुष 4x400 मीटर रिले, संतोष तमिलरासन एथलेटिक्स पुरुष 4x400 मीटर रिले, सुभा वेंकटेशन एथलेटिक्स महिला 4x400 मीटर रिले, विथ्या रामराज एथलेटिक्स महिला 4x400 मीटर रिले, नेत्रा कुमानन नौकायन महिलाओं की एक व्यक्तिगत डिंगी, विष्णु सरवनन नौकायन पुरुषों की एक व्यक्ति डिंगी, एलावेनिल वलारिवन निशानेबाजी महिला 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम, पृथ्वीराज टोंडाइमन शूटिंग पुरुष ट्रैप, साथियान ज्ञानशेखरन टेबल टेनिस रिजर्व, अचंता शरथ कमल टेबल टेनिस पुरुष एकल, टीम, एन श्रीराम बालाजी टेनिस पुरुष युगल।
तेलंगाना से चार एथलीटः पीवी सिंधु बैडमिंटन महिला एकल, निकहत ज़रीन बॉक्सिंग महिला 50 किलोग्राम, ईशा सिंह निशानेबाजी महिला 25 मीटर पिस्टल, श्रीजा अकुला टेबल टेनिस महिला एकल व टीम।
उत्तराखंड के चार एथलीटः अंकिता ध्यानी एथलेटिक्स महिला 5000 मीटर दौड़, परमजीत बिष्ट एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक, सूरज पंवार एथलेटिक्स मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले, लक्ष्य सेन बैडमिंटन पुरुष एकल।
उत्तर प्रदेश से सात एथलीटः अन्नू रानी एथलेटिक्स महिला भाला फेंक, पारुल चौधरी एथलेटिक्स महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज, महिला 5000 मीटर दौड़, प्रियंका गोस्वामी एथलेटिक्स महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस वॉक, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले, रामबाबू एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक, शुभंकर शर्मा गोल्फ पुरुष व्यक्तिगत, ललित कुमार उपाध्याय पुरुष हॉकी टीम, राजकुमार पाल पुरुष हॉकी टीम।
पश्चिम बंगाल से तीन एथलीटः अंकिता भकत तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत, महिला टीम, अनुष अग्रवाल घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट, आयहिका मुखर्जी टेबल टेनिस रिजर्व।