राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में दिखेगी खेलशक्ति में देशभक्ति

वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग का उद्देश्य हर खिलाड़ी को खेलों का अच्छा वातावरण देना

खेलहितैषियों का होगा सम्मान, खिलाड़ियों को मिलेगा नकद पारितोषिक

खेलपथ संवाद

हैदराबाद। इंसान यदि ठान ले तो जीवन में कोई चुनौती ऐसी नहीं जिसका मुकाबला न किया जा सके। खेलसेवा से देशसेवा का उद्देश्य पूरा करने वाला देश का अग्रणी स्वैच्छिक संगठन वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग अब तक कई ऐसे समाजहितैषी कार्य कर चुका है जिसकी मिसाल दी जाती है। वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग 12 जुलाई से केवीबीआर स्टेडियम, यूसुफगुड़ा, हैदराबाद (तेलंगाना) में ऐसी पहली राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन करने जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, रेफरियों तथा खेलहितैषियों का सम्मान पहली प्राथमिकता होगी।

राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में देशभर के पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों के शिरकत करने की सम्भावना है। हैदराबाद जैसे शहर में पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों के रहने-ठहरने तथा खाने-पीने की व्यवस्था बहुत बड़ी चुनौती है। इस आयोजन में लगभग 25 से 30 लाख रुपये का खर्च आना तय है। वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग ने इस आयोजन के लिए केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक से आर्थिक मदद को पत्र लिखे लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली। हैदराबाद के कुछ स्थानीय संगठनों ने जरूर मदद का भरोसा दिया है।

वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग इस प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्र को खेलों में एक संदेश देना चाहती है। इस प्रतियोगिता के दौरान सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि प्रशिक्षकों, रेफरियों तथा खेल प्रमोटरों के सम्मान का भी ख्याल रखा जा रहा है। 12 से 14 जुलाई तक केवीबीआर स्टेडियम, यूसुफगुड़ा, हैदराबाद (तेलंगाना) में होने वाली पहली राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रवेश शुल्क सिर्फ दो हजार पांच सौ रुपये रखा गया है। वेटरंस इंडिया के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.के. मिश्रा तथा महासचिव और आयोजन प्रभारी डॉ. अशोक कुमार लेंका का कहना है कि हमारा उद्देश्य इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा के साथ कम लागत वाला वातावरण प्रदान करना है।

डॉ. लेंका का कहना है कि वेटरंस इंडिया ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों तथा कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया है। इस प्रतियोगिता के दौरान ताइक्वांडो ही नहीं दूसरे खेलों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी नवोदित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और वेटरन्स इंडिया की राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के प्रभारी मास्टर डी. सुरेश का कहना है कि इस प्रतियोगिता से हर व्यक्ति अच्छी यादें लेकर जाएगा, ऐसा हमारा प्रयास है।

डॉ. अशोक लेंका का कहना है कि वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग का उद्देश्य सभी खेलों का उत्थान करना तथा एकता, देशभक्ति और खेलभावना को बढ़ावा देना है। डॉ. लेंका का कहना है कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क सिर्फ 2500 रुपये रखा गया है जबकि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के भोजन, आवास आदि का खर्च बहुत आ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ही नहीं सभी प्रशिक्षकों, रेफरी, प्रबंधकों, प्रशासकों को सम्मानित करना है क्योंकि वही असली राष्ट्र निर्माता हैं। कोचों के व्यक्तिगत खर्च को पूरा करने तथा उन्हें नकद प्रोत्साहन राशि देने के लिए प्रत्येक कोच से पांच प्रविष्टि आमंत्रित की गई हैं।

डॉ. लेंका ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को नकद पारितोषिक देने के साथ सर्वश्रेष्ठ एथलीटों की उपलब्धियों को वेटरंस इंडिया साइट पर प्रदर्शित किया जाएगा इससे प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में मदद मिलेगी। समूची प्रतियोगिता के दौरान खेल नायकों का भी हार्दिक अभिनंदन किया जाएगा तथा स्टेडियम में देशभक्ति का माहौल रहे, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. लेंका का कहना है कि वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग खेलों के उत्थान के साथ ही राष्ट्रभक्ति में खेलशक्ति को समाहित करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स