बचपन के गुरु से मिल भावुक हुए विराट कोहली

जश्न के बाद सामने आई दिल जीत लेने वाली तस्वीर
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद जब भारतीय टीम गुरुवार को भारत पहुंची तो पूरा देश उनके स्वागत में जश्न में डूब उठा। बीसीसीआई ने भी भारत की ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए भरपूर इंतजाम किए। विजय परेड और वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए भव्य समारोह का आयोजन का सभी ने आनंद लिया। अब सोशल मीडिया पर इनसे जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की उनके गुरू से मुलाकात की है।
दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाने के बाद सभी खिलाड़ियों को उनके परिवार से मिलते देखा गया। हालांकि, धाकड़ बल्लेबाज का परिवार किसी कारण से मुंबई नहीं पहुंच सका। ऐसे में उनके बचपन के गुरू राजकुमार शर्मा कोहली के स्वागत के लिए पहुंचे। बचपन के कोच को देखते ही दिग्गज बल्लेबाज भावुक हो गए और उन्हें गले लगा लिया। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के जीवन में उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का अहम योगदान रहा है। कोहली को क्रिकेट की शुरुआती तालीम राजकुमार ने ही दी था। कोहली अपने कोच का बेहद ही सम्मान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोहली की शानदार उपलब्धियों के लिए राजकुमार को 2016 में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत का स्कोर 170 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद किंग कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, वह टेस्ट और वनडे में खेलना जारी रखेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स