कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद के बाद चौथी टीम का इंतजार
चार टीमों को हुई विदाई, अब बेंगलुरु, चेन्नई और लखनऊ में दो की बारी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच रहा है। गुरुवार को प्लेऑफ की तीसरी टीम मिल गई। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच बारिश से धुलने से एसआरएच की टीम अंतिम-चार में पहुंच गई। उसके 15 अंक हो गए। साथ ही यह भी तय हो गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए लीग राउंड को खत्म करेगी। यह आईपीएल के 17 सीजन में पहली बार है जब केकेआर की टीम लीग राउंड में शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचेगी।
कोलकाता 2012 और 2014 में टीम लीग स्टेज के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। तीन टीमें जहां तय हो गईं, वहीं चार टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो चुकी हैं। हैदराबाद की एंट्री ने दिल्ली कैपिटल्स को इस दौड़ से बाहर कर दिया। मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अब प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं।
चेन्नई और बेंगलुरु का मैच वर्चुअल नॉकआउट
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले को वर्चुअल नॉक आउट मैच कहा जा रहा है। अगर यह मैच होता है तो फैंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। कुल मिलाकर चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले को आईपीएल 2024 के महामुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है। चेन्नई और बेंगलुरु दोनों के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कुछ आंकड़े और समीकरण हैं, जोकि बेहद दिलचस्प हैं। वहीं, लखनऊ को अंतिम चार में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी। उनका लीग राउंड का आखिरी मुकाबला आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
चेन्नई-बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण
चेन्नई के फिलहाल 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.528 है। टीम चौथे स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु के 13 मैचों के बाद 12 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.387 है। टीम छठे स्थान पर है।
चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी अगर वह बेंगलुरु को किसी भी अंतर से हरा देते हैं। एक रन से भी जीत चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी होगी।
बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक खास अंतर से जीतना जरूरी होगा। मान लीजिए अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम 200 रन बनाती है तो उन्हें चेन्नई पर 18 या इससे ज्यादा रन से जीत हासिल करनी होगी। यानी आरसीबी को चेन्नई को 182 या इससे कम के स्कोर पर रोकना होगा।
मान लीजिए अगर चेन्नई की पहले बल्लेबाजी करती है और 200 का स्कोर बनाती है तो आरसीबी को यह लक्ष्य 18.1 ओवर या इससे पहले हासिल करना होगा। उन्हें 10 या इससे ज्यादा गेंद बाकी रहते मैच को जीतना होगा।
इस स्थिति में बेंगलुरु और चेन्नई दोनों के 14-14 अंक रहेंगे, लेकिन आरसीबी चेन्नई से बेहतर नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
हालांकि, अगर बेंगलुरु की टीम इस स्थिति में 17 रन या फिर 18.1 ओवर के बाद जीतती है तो चेन्नई का नेट रन रेट बेहतर रहेगा और सीएसके की टीम ही प्लेऑफ में पहुंचेगी।
बारिश से धुला मैच तो क्या होगा?
चेन्नई और बेंगलुरु के मैच में बारिश का साया है। 18 मई को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। इस सीजन 12 मई तक ऐसा कोई मैच नहीं था जो बारिश की वजह से धुल गया था। हालांकि, उसके बाद दो मैच बारिश के भेंट चढ़ चुके हैं। 13 मई को कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला रद्द हुआ तो गुरुवार को हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया। ऐसे में फैंस नहीं चाहेंगे कि आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भी बारिश के भेंट चढ़ जाए।
खासतौर पर ऐसा मैच जिसमें फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह विराट कोहली और एमएस धोनी को आखिरी बार मैदान पर साथ देखेंगे। यह धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने 18 से 20 मई तक बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो कि रेड अलर्ट से तो कम है, लेकिन इतनी बारिश हो सकती है, जिससे आम जीवन अस्त व्यस्त हो जाए।
बेंगलुरु में बीती रात और आज सुबह भी जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 20 मई के बीच वहां भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से घर के बीतर रहने और जरूरी सामान की व्यवस्था कर लेने की भी हिदायत दी है। इसके अलावा आंधी-तूफान के भी आने की संभावना है। अगर बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो यह चेन्नई के फेवर में जाएगा। बारिश से मैच रद्द होने पर चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। इस स्थिति में चेन्नई और बेंगलुरु दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे और सीएसके की टीम 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में लखनऊ की टीम भी अपने आप बाहर हो जाएगी।
लखनऊ कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में?
लखनऊ की टीम के लिए समीकरण बेहद मुश्किल हैं, लेकिन नामुमकिन नहीं। उन्हें सबसे पहले शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ भारी भरकम अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। उसके 13 मैचों के बाद 12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.787 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी को कम से कम 100+ रन से और बाद में बल्लेबाजी करते हुए किसी भी लक्ष्य को कम से कम ओवर (लगभग 10 ओवर के अंदर) में जीत हासिल करनी होगी। साथ ही यह भी मनाना होगा कि शनिवार को बेंगलुरु चेन्नई को 17 रन या इससे कम के अंतर से हराए या फिर 18.2 ओवर या इसके बाद जीत हासिल करे। ऐसे में चेन्नई, बेंगलुरु और लखनऊ तीनों के 14-14 अंक होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के साथ लखनऊ की टीम क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि, ऐसा होना बेहद-बेहद मुश्किल है।
चेन्नई के पास शीर्ष दो में भी जगह बनाने का मौका
इतना ही नहीं रविवार को दो और शानदार मुकाबले खेले जाएंगे। राजस्थान का सामना गुवाहाटी में कोलकाता से और सनराइजर्स का सामना हैदराबाद में पंजाब किंग्स से होगा। अगर राजस्थान की टीम कोलकाता को हराने में कामयाब रहती है तो टीम दूसरे स्थान पर रहकर लीग राउंड को खत्म करेगी। इस स्थिति में हैदराबाद-पंजाब मैच का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। ऐसे में पहला क्वालीफायर कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा। वहीं, अगर सनराइजर्स की टीम पंजाब को हरा देती है और कोलकाता की टीम राजस्थान को हरा देती है तो हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर रहकर लीग राउंड खत्म करेगी। तब पहला क्वालिफायर कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
चेन्नई की टीम भी दूसरा स्थान हासिल कर सकती है, लेकिन इसके लिए पहले तो सीएसके की आरसीबी पर जीत जरूरी है। फिर राजस्थान और हैदराबाद दोनों को अपने-अपने मुकाबले हारने होंगे। या फिर राजस्थान कोलकाता से हार जाए और सनराइजर्स-पंजाब का मैच बारिश से धुल जाए। इन दोनों स्थितियों में चेन्नई की टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचेगी।