बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की हालत खराब
17 साल बाद आयरलैंड ने दी मात, आखिरी ओवर में पलटा मैच
खेलपथ संवाद
डबलिन। टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान की स्थिति नाजुक है। इसका नजारा आयलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में देखने को मिला। बाबर आजम की कप्तानी में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से करारी शिकस्त का सामन करना पड़ा। आयरलैंड ने 182 रन के लक्ष्य को एक गेंद के शेष रहते हासिल कर लिया।
इस मैच में एंड्रयू बलबिरनी ने 77 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2007 के बाद आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को हराया है। तब विश्व कप के मुकाबले में आयरलैंड को जीत मिली थी। डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। सईम अयूब ने 45, बाबर आजम ने 57 और इफ्तिकार अहमद ने 37 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। जवाब में आयरलैंड ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ आयरलैंड तीन मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे हो गई है।
20वें ओवर में आयरलैंड को 11 रनों की दरकार थी। कर्टिस कैम्फर और गैरेथ डेलानी क्रीज पर मौजूद थे। पारी का आखिरी ओवर अब्बास अफरीदी फेंक रहे थे। पहली गेंद पर अब्बास ने चौका लगाया। अब जीत के लिए टीम को सात रन की जरूरत थी। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं गया। तीसरी गेंद पर कैम्फर ने दो रन चुराए। अब लक्ष्य पांच रन दूर बचा। चौथी गेंद पर कैम्फर ने एक और चौका लगाया और स्कोर बराबरी पर पहुंचा दिया। पांचवीं गेंद पर आयरलैंड को लेग बाई का रन मिल गया और टीम यह मैच पांच विकेट से जीत गई।
पाकिस्तान की करारी हार ने उनकी टी20 विश्व कप की तैयारियों की पोल खोल दी है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच नियुक्त किया। इसके अलावा पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी ने एलान किया कि खिताब जीतने पर बोर्ड प्रत्येक खिलाड़ी को 1 लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि इनाम के रूप में देगा। हालांकि, टीम के प्रदर्शन को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि उनका खिताब जीतने का सपना पूरा होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन की समस्या को देखते हुए विश्व कप टीम की घोषणा को मई के अंत तक टाल दिया है। पीसीबी के सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान 23 या 24 मई को अपनी टी20 विश्व कप की टीम घोषित करेगा। मालूम हो कि आईसीसी द्वारा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए विश्व कप तकनीकी समिति से अनुमति के बिना टीम में बदलाव करने की अंतिम तिथि 24 मई है। प्रबंधन और चयनकर्ता मोहम्मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रऊफ की चोट से चिंतित हैं और वे आयरलैंड तथा इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।
भारत-पाक में होगी भिड़ंत
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं और इन दोनों टीमों के बीच नौ जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में ग्रुप चरण का मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी।