पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने रखा राजनीति की पिच पर कदम
ब्रिटेन के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की
खेलपथ संवाद
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने क्रिकेट की पिच पर धमाका मचाने के बाद अब राजनीति में उतरने का फैसला किया है। पनेसर जॉर्ज गैलोवे की फ्रिंज वर्कर्स पार्टी ऑफ ब्रिटेन के साथ जुड़े हैं। उन्होंने ब्रिटेन के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट में 167 विकेट चटकाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर पनेसर ईलिंग साउथॉल से चुनौती पेश करेंगे।
पनेसर ने एक कॉलम में कहा, 'मैं इस देश के श्रमिकों की आवाज बनना चाहता हूं। राजनीति में मेरी आकांक्षा एक दिन प्रधानमंत्री बनने की है जहां मैं ब्रिटेन को एक सुरक्षित और मजबूत राष्ट्र बनाऊंगा। हालांकि मेरा पहला काम ईलिंग साउथॉल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना है।' पिछले सांसद सर टोनी लॉयड के निधन के बाद रोशडेल उपचुनाव जीतकर मार्च में हाउस ऑफ कॉमन्स में लौटे गैलोवे ने मंगलवार को पनेसर के चुनाव लड़ने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, मैं उनमें से 200 को संसद के बाहर पेश करूंगा जिनमें आपको पसंद आएंगे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर जो साउथॉल से हमारे उम्मीदवार होंगे।
भारतीय मूल के पनेसर का जन्म बेडफोर्डशायर में हुआ और उनका पूरा नाम मुधसूदेन सिंह पनेसर है। पनेसर को एक क्रिकेटर के रूप में तब पहचान मिली जब उन्हें 2006 में नागपुर टेस्ट के लिए चुना गया। वह 2009 एशेज सीरीज और 2012 में भारत में खेली गई सीरीज को जीतने वाली टीम के सदस्य थे। हालांकि उन्होंने कभी भी औपचारिक रूप से खेल से संन्यास की घोषणा नहीं की, लेकिन 2016 में क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने लंदन के सेंट मैरी विश्वविद्यालय में खेल पत्रकारिता में रुचि जताई।
मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट, 26 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। टेस्ट में उनके नाम 167 विकेट दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। पनेसर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2013 में खेला था, जबकि वनडे में उन्होंने जनवरी 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया और उसी साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मैच इस प्रारूप में उनका अंतिम मैच रहा।