कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में जतिन ने जीते तीन मेडल

वापस लौटने पर स्कूल प्रबंधन ने किया जोरदार स्वागत
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
प्रताप स्कूल खरखौदा के जतिन ने माल्टा में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में सीनियर व जूनियर वर्ग में दो गोल्ड व कैडेट वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। माल्टा में 4 से 7 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में 17 वर्षीय जतिन ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर व जूनियर वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल जीते। कैडेट वर्ग में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। वहां से वापस लौटने पर जतिन का शानदार स्वागत किया गया।
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि एक खिलाड़ी ने 3 कैटेगरी में चुनौती पेश करते हुए तीनों स्पर्धा में पहली बार मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि जतिन की शानदार तैयारियों को देखते हुए उम्मीद है कि वह भारत के लिए ओलम्पिक में मेडल जीतेगा।
स्कूल के एकेडिमक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बताया कि जतिन उनके स्कूल का 12वीं का छात्र और हॉस्टल में रहते हुए स्कूल के ही कोच से खेल के गुर सीख रहा है। स्कूल परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से 5100 रुपये का चेक, स्मृति चिह्न व खेल किट देकर तथा जतिन के पिता संदीप, ताऊ रणबीर व दादा रामकंवार को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार, प्राचार्या दया दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार, जूडो कोच मोहित पंवार मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स