रोहन बोपन्ना का 44 की उम्र में बड़ा कमाल

मैथ्यू एबडेन के साथ जीता मियामी ओपन टेनिस का खिताब
एटीपी मास्टर्स पुरुष युगल का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
रोहन बोपन्ना ने 44 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीत लिया। भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फाइनल में क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7 (3), 6-3, 10-6 से पराजित किया। इस जीत के साथ बोपन्ना एटीपी मास्टर्स पुरुष युगल का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। 
रोहन बोपन्ना ने बीते वर्ष 43 वर्ष की उम्र में इंडियन वेल्स में जीते गए खिताब के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। यह उनका 26वां एटीपी पुरुष युगल खिताब है। वह अब तक 14 एटीपी मास्टर्स और 63 एटीपी टूर्नामेंट के पुरुष युुगल के फाइनल में पहुुंच चुके हैं। बोपन्ना इस जीत के साथ पुरुष युगल में फिर से विश्व नम्बर की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं।
बोपन्ना ने जीत के बाद कहा कि वह मास्टर्स 1000 और ग्रैंड स्लैम में अच्छा करना चाहते हैं। रिकॉर्ड को आगे जारी रखना अच्छा है। सभी नौ एटीपी मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाले बोपन्ना, लिएंडर पेस के बाद दूसरे भारतीय हैं। पहले सेट में बोपन्ना-एबडेन 6-5 से आगे थे और उनके पास तीन सेट प्वाइंट भी थे, लेकिन उन्होंने सर्विस गंवा दी और टाईब्रेकर भी हार बैठे। हालांकि इसके बाद दोनों ने जबरदस्त वापसी करते हुुए दूसरा सेट भी जीता और सुपरटाईब्रेकर जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। बोपन्ना 44 की उम्र में विश्व नcdबर एक बनने वाले भी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। यहां भी वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
गंभीर बीमारी से जूझ रहीं कोलिंस बनीं विजेता
गर्भाशय को प्रभावित करने वाली दर्दनाक बीमारी एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रहीं विश्व नंबर 53 गैर वरीय अमेरिका की डेनियल कोलिंस ने चौथी वरीय कजाखस्तान की एलीना रिबाकीना को 7-5, 6-3 से पराजित कर महिला एकल का खिताब जीत लिया। 30 वर्षीय कोलिंस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए कहा था कि यह सत्र उनका अंतिम हो सकता है। अपने गृह राज्य में खेल रहीं कोलिंस ने यह खिताब मार्टिना नवरातिलोवा और आंद्रे अगासी की मौजूदगी में भारी समर्थन के बीच जीता। विजयी बैकहैंड क्रासकोर्ट लगाते ही कोलिंस 10 सेकंड के लिए बिना हिले झुक गईं। ट्रॉफी लेने के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। कोलिंस ने कहा कि उन्होंने काफी टेनिस और कुछ फाइनल खेले, लेकिन इससे ज्यादा उनके और कोई करीब नहीं है।

रिलेटेड पोस्ट्स