महिला खिलाड़ियों से मारपीट के मामले में दीपक शर्मा गिरफ्तार

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मामले को गम्भीर मााना 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा के अमर्यादित आचरण से न केवल फुटबॉल की खिलाड़ी बेटियां परेशान हैं बल्कि इससे खेल भी शर्मसार हुआ है। इन बेटियों की शिकायत को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने न केवल संज्ञान में लिया बल्कि उनके हस्तक्षेप के बाद दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।   
महिला खिलाड़ियों से मारपीट मामले में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को खेल मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इस बात की जानकारी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। दरअसल, दो महिला खिलाड़ियों ने गोवा में जारी भारतीय महिला लीग के दौरान एआईएफएफ के एक सदस्य पर नशे की हालत में शारीरिक उत्पीड़न और हिंसा का आरोप लगाया।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए एआईएफएफ को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "गोवा में चल रही भारतीय महिला लीग के दौरान महिला फुटबॉलरों पर उनके कोच द्वारा कथित शारीरिक हमले का मामला बहुत गम्भीर है लिहाजा इस पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।"
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश स्थित क्लब खाद एफसी से संबंधित दो खिलाड़ियों ने गोवा में जारी भारतीय महिला लीग के दौरान एक होटल के कमरे में एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की है। दोनों ने आरोप लगाया कि शर्मा ने नशे की हालत में उनके साथ मारपीट की और उन्हें थप्पड़ मारा। गोवा फुटबॉल एसोसिएशन (जीएफए) और एआईएफएफ ने इसकी शिकायत दर्ज होने की बात स्वीकार की है।
पलक वर्मा और रितिका ठाकुर ने तीन गवाहों के साथ शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया,''गुरुवार को जैसे ही रात का खाना खत्म हुआ, हम अंडे उबालने के लिए अपने कमरे में चले गए। इसी बात से दीपक शर्मा नाराज हो गए और हमारे कमरे में घुस आए। उन्होंने हमें थप्पड़ मारा और हम पर शारीरिक हमला किया। वह हमारे सामने शराब पी रहे थे।" 
हरकत में आया अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ 
एआईएफएफ ने शनिवार (30 मार्च) को अपनी कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को गोवा में दो महिला फुटबॉलरों के साथ कथित शारीरिक उत्पीड़न के मामले में एक पैनल की ओर से जांच पूरी होने तक खेल संबंधित गतिविधियों से दूर रहने को कहा है। इंडियन वुमेन्स फुटबॉल लीग (आईडब्ल्यूएल) के दूसरे डिवीजन में हिस्सा लेने आयी हिमाचल प्रदेश के खाद एफसी की दो फुटबॉल खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि क्लब के मालिक दीपक शर्मा ने 28 मार्च की रात को उनके कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी। उन्होंने एआईएफएफ की प्रतियोगिता समिति में शिकायत दर्ज की और टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे गोवा फुटबॉल संघ (जीएफए) ने भी दो महिला फुटबॉलरों की शिकायत के आधार पर मापुसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। सूत्रों के मुताबिक शिकायत में दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि दीपक शर्मा उस समय नशे की हालत में थे।
एसपी संदेश चॉदनकर ने कहा, ‘‘एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को औपचारिक शिकायत मिलने के बाद दिन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मापुसा पुलिस ने उन्हें विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चोट पहुंचाने, महिलाओं के खिलाफ बल का उपयोग करने के लिए गिरफ्तार किया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिन में एआईएफएफ से कहा कि अधिकारी के खिलाफ जल्द और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। एआईएफएफ ने क्लब के मालिक और हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव शर्मा को निलम्बित नहीं किया है।
सात दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
एआईएफएफ ने अपने सीनियर सदस्यों के साथ आपात बैठक के बाद एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘गोवा में आईडब्ल्यूएल दो में भाग लेने वाले खाद एफसी की खिलाड़ियों ने औपचारिक रूप से एआईएफएफ को 29 मार्च को उनसे कथित मारपीट और उत्पीड़न की घटना के बारे में सूचित किया था।" इसके अनुसार, एआईएफएफ अध्यक्ष ने समिति को सात दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इस बीच घटना में शामिल दीपक शर्मा को निर्देश दिया गया है कि जब तक समिति की प्रक्रिया का निष्कर्ष नहीं निकलता तब तक वह फुटबॉल से संबंधित सभी गतिविधियों से दूर रहें।
लखनऊ में भी हुई महिला खिलाड़ी से मारपीट
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कॉमनवेल्थ गेम्स की वेटलिफ्टर के साथ बुधवार को छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें महिला खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गई। इस मामले में दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दायर कर ली है। युवक ने वेटलिफ्टिंग महिला खिलाड़ी के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर दी। इस दौरान महिला खिलाड़ी से मारपीट भी की गई। वहीं महिला खिलाड़ी ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला खिलाड़ी लहूलुहान हालत में दिख रही है। उसे काफी चोटें भी आई हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स