हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर बर्नार्ड डन का इस्तीफा

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया स्वीकार 
अभी तक चार भारतीय महिला मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलम्पिक कोटा 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर बर्नार्ड डन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही बीएफआई ने जानकारी दी कि भारतीय टीम विदेशी कोच दिमित्री दिमित्रुक के मार्गदर्शन में अपना प्रशिक्षण जारी रखेगी। यह फैसला फेडरेशन की मीटिंग के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने की।
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “बर्नार्ड डन बीएफआई के सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमें आपसी सहमति से अलग होना पड़ा। उनका इस्तीफा कमेटी ने स्वीकार कर लिया है। पूर्व आयरिश मुक्केबाज, 44 वर्षीय डन ने 2022 में भारतीय बॉक्सिंग के हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर के रूप में अपना पदभार संभाला था। उनके कार्यकाल में भारतीय मुक्केबाजों ने कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं, जिनमें 2023 महिला विश्व चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक, 2023 पुरुष विश्व चैम्पियनशिप में तीन कांस्य पदक और 2023 एशियाई खेलों में पांच पदक शामिल हैं। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में इटली के बुस्टो अर्सिज़ियो में आयोजित पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग ओलम्पिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डन ने अपना इस्तीफा दे दिया। इस दौरान नौ भारतीय मुक्केबाजों में से कोई भी मुक्केबाज प्रतियोगिता से पेरिस 2024 कोटा हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ। 
आपको बता दें कि अब तक, सिर्फ चार महिला मुक्केबाज - निकहत ज़रीन (50 किलोग्राम), प्रीति पंवार (54 किलोग्राम), परवीन हुडा (57 किलोग्राम) और लवलीना बोरगोहेन (75 किलोग्राम) ने भारत के लिए ओलम्पिक कोटा हासिल किया है। इन सभी मुक्केबाजों ने पिछले साल एशियाई खेलों में कोटा हासिल किया था। भारतीय मुक्केबाजों के पास 23 मई से 3 जून तक बैंकॉक में होने वाले दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में पेरिस 2024 के लिए कोटा प्राप्त करने का एक आखिरी मौका होगा। बैंकॉक मीट में 51 कोटा स्थान उपलब्ध होंगे। भारत मुक्केबाजी में अभी नौ कोटा और हासिल कर सकता है। हेड कोच सीए कुट्टप्पा और एल. देवेंद्रो सिंह, तोरक खारप्रान, खीमानंद बेलवाल, डीएस यादव, प्रणमिका बोरा, अभिषेक साह और पूनम शर्मा सहित अन्य कोच भारतीय मुक्केबाजों के लिए कोचिंग सेटअप का हिस्सा बने रहेंगे। जय सिंह पाटिल और दुर्गा प्रसाद गंधमल्ला स्टाफ में नए कोच के रूप में शामिल होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स