हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलकर मुंबई को दिलाई जीत

महिला प्रीमियर लीगः गुजरात को पांच विकेट से हराया
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में जीत के रथ को बरकरार रखा। एमआई की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 46 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें उनका साथ अमेलिया कर ने दिया। दोनों के बीच 50 गेंदों में 66 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसे ली ताहुहु ने तोड़ दिया। मुंबई ने ये मुकाबला 11 गेंदों के शेष रहते अपने नाम किया। 
गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत कौर और अमेलिया कर के बीच 50 गेंदों में 66 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसे ली ताहुहु ने तोड़ दिया। उन्होंने 25 गेंदों में 31 रन बनाने वाली अमेलिया को पगबाधा आउट कर दिया। छठवें नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए पूजा वस्त्राकर आईं लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सकीं।
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 126 रन का स्कोर तैयार किया है। मुंबई के गेंदबाजों के आगे गुजरात के बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया। इस मैच में टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं वेदा कृष्णमूर्ति बिना खाता खोले लौट गईं। मुंबई के खिलाफ बेथ मूनी ने 24, हरलीन देओल ने आठ, फीबी ने सात, दयालन ने तीन, एशले गार्डनर ने 15, तनुजा कंवर ने 28 रन बनाए। वहीं, कैथरीन ब्राइस 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। नौवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं ली ताहुहु शून्य पर आउट हुईं। गुजरात के खिलाफ शबनिम इस्माइल को तीन, अमेलिया कर को चार विकेट मिले। वहीं, सिवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज को एक-एक सफलता मिली। 

रिलेटेड पोस्ट्स