यूपी के खेल सचिव पैरा शटलर सुहास यथिराज बने विश्व चैम्पियन

पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में प्रमोद और कृष्णा ने भी जीते स्वर्ण
खेलपथ संवाद
पटाया (थाईलैंड)।
भारत के सुहास यथिराज, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने रविवार को थाईलैंड के पटाया में पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। तीनों ने क्रमश: पुरुष एकल एसएल 4, एसएल 3 और एसएच 6 स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पैरालम्पिक रजत पदक विजेता दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी सुहास यथिराज ने एसएल 4 फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-18 21-18 से हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता।
कर्नाटक के सुहास यथिराज उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा, ''स्वर्ण पदक मिला, खुश हूं और विश्व चैंपियन बनकर गौरवान्वित हूं।'' वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण तथा प्रांतीय रक्षक दल के सचिव और महानिदेशक हैं। चीन में पैरा एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतने वाले भगत ने एसएल 3 फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल को 14-21 21-15 21-14 से हराया।
पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता 35 वर्षीय भगत ने इस प्रकार 2015 में स्टोक मैंडविले और 2019 में बासेल के बाद खिताब की हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 2022 तोक्यो पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता था। एसएच6 श्रेणी में पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर भी पुरुष एकल फाइनल में चीन के लिन नेली पर 22-20 22-20 से जीत हासिल कर चैम्पियन बने।
मनीषा रामदास ने रजत जीता
महिला एकल एसयू5 में मनीषा रामदास ने फाइनल में चीन की यांग क्यू शिया के खिलाफ 16-21, 16-21 की शिकस्त से रजत पदक जीता। चिराग बरेठा और राज कुमार की पुरुष युगल जोड़ी तथा रचना शैलेशकुमार और निथ्या श्री सुमति सिवान की महिला युगल जोड़ी को क्रमश: एसयू5 और एसएच6 श्रेणियों में फाइनल में हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। एकल स्पर्धा में 16 खिलाड़ियों का ड्रॉ था जबकि युगल स्पर्धा में आठ जोड़ियों ने हिस्सा लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स