रांची की पिच देख स्तब्ध रह गए कप्तान बेन स्टोक्स

कहा- मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा
खेलपथ संवाद
रांची।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। ऐसे में इंग्लैंड को सीरीज गंवाने का डर है और वह अगले टेस्ट में ड्रॉ या जीत से ही वापसी कर सकते हैं। इस सीरीज में पिच को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं। इंग्लैंड ने पिच को देखते हुए प्लेइंग-11 घोषित की है। 
हैदराबाद में पहले टेस्ट में स्पिन पिच बनाई गई थी, लेकिन भारत अपने ही जाल में फंस गया था और इंग्लैंड की टीम यह मैच जीत गई थी। वहीं, विशाखापत्तनम और राजकोट में सपाट पिच पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया। अब रांची में पिच को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स ने इस चर्चा को एक नया मोड़ दे दिया है। स्टोक्स ने कहा है कि उन्होंने इससे पहले कभी रांची की पिच जैसी कोई पिच नहीं देखी है।
इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप ने हाल ही में रांची की पिच में क्रैक होने की बात कही थी। उनका कहना था कि स्पिनर्स को यहां से काफी मदद मिल सकती है और भारत चार स्पिनर्स के साथ इस मैच में उतर सकता है। अब स्टोक्स ने इस चर्चा में 'मिर्च मसाला' लगाते हुए कहा, 'पिच दिलचस्प लग रही है, है ना? मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता। मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है इसलिए मुझे कोई अंदाजा नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह पिच कैसी खेलेगी।'
स्टोक्स ने कहा, 'यदि आप विपरीत छोरों के एक तरफ को देखें तो यह उससे बिल्कुल अलग दिखता है जिसे मैं देखने का आदी हूं, खासकर भारत में। चेंजिंग रूम से यह हरा और घास भरा दिखता था, लेकिन फिर आप जैसे ही पिच के नजदीक आते हैं तो यह अलग दिख रहा था। पिच में काफी दरारें हैं।' पिच को लेकर हो रहे भ्रम की वजह से इंग्लैंड ने अंतिम 11 पर निर्णय लेने में देरी की। मार्क वुड के स्थान पर तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को तथा स्पिनर शोएब बशीर को शामिल किया है। स्टोक्स ने कहा- रॉबिन्सन के पास दुनिया में कहीं भी एक सफल गेंदबाज बनने के लिए अविश्वसनीय कौशल है। हमने इंग्लैंड में जो देखा है, वह बहुत कुशल हैं, लेकिन पाकिस्तान में उनकी असली प्रतिभा निकलकर सामने आई थी। उनके पास जो कौशल है, वह किसी भी तरफ गेंद को स्विंग करा सकते हैं और उनका रिलीज पॉइंट हमेशा खतरनाक होता है।
चौथे टेस्ट में क्या स्टोक्स को गेंदबाजी करते देखा जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- आज गेंदबाजी करते हुए मेरा घुटना बिल्कुल ठीक था। 20 मिनट तक गेंदबाजी करने की चुनौती को पार करना अच्छा था। फिलहाल मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स