जम्मू-कश्मीर में स्कूली खेलों को मिलेगा बढ़ावा

खेल गतिविधियों के लिए ढांचा होगा सुदृढ़
बीस करोड़ से 100 स्कूलों में बनेंगे आधुनिक खेल कोर्ट
खेलपथ संवाद
जम्मू।
अब जम्मू-कश्मीर में सरकारी स्कूलों के बच्चे खेलों में अपना भविष्य बना सकेंगे। 100 स्कूलों में खेल ढांचा विकसित किया जा रहा है। स्कूलों में अब बैडमिंटन, टेनिस, वाॅलीबाल, बास्केटबाॅल सहित अन्य खेलों के लिए अलग-अलग कोर्ट होंगे। हर जिले से पांच स्कूलों को चिह्नित किया गया है। बीस जिलों में कुल 100 स्कूलों में काम होना है। 
जम्मू-कश्मीर के सरकारी स्कूलों में कुल बीस करोड़ रुपये समग्र शिक्षा अभियान के तहत खर्च किए जाने हैं। मौजूदा समय में सरकारी स्कूलों में मैदान तो हैं मगर कोर्ट नहीं हैं। ऐसे में बच्चे खेलों का अभ्यास नहीं कर पाते। नतीजतन जब वार्षिक खेलों में भाग लेने का मौका मिलता है तो बच्चे सही तरीके से प्रदर्शन न होने के कारण बाहर हो जाते थे।
अब स्कूलों में बच्चे अभ्यास कर सकेंगे और अपना भविष्य बना सकेंगे। स्कूलों में खेल सामग्री भी परियोजना के तहत जारी होगी। पहले चरण में सौ स्कूलों को लिया गया है। इसी तरह हर साल 100 अन्य स्कूलों में काम होगा। समग्र शिक्षा अभियान के उपनिदेशक प्लानिंग बिलाल रशीद ने कहा कि राशि जारी कर दी गई है। स्कूलों में खेल सुविधा दी जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स