सीनियर नेशनल कुश्ती में हरियाणा की छोरियों का कमाल

सोनपरियां 3 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज जीत बनीं चैम्पियन
16 माह बाद मैट पर लौटीं विनेश को स्वर्णिम आगाज 
खेलपथ संवाद
जयपुर।
राजस्थान के जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में हरियाणा की महिला पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को 189 अंकों के साथ टीम चैम्पियनशिप ट्राॅफी अपने नाम कर ली। हरियाणा ने 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये। खेल मंत्रालय की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की टीम 187 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। घुटने की सर्जरी के बाद मैट पर शानदार वापसी करते हुए विनेश फोगाट ने 55 किवोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। आरएसपीबी की ओर से खेलते हुए विनेश ने फाइनल में मध्य प्रदेश की ज्योति को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्त दी।
महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की निर्मला ने आरएसपीबी की नीलम को 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। 59 किलोग्राम में हरियाणा की अंशु ने आरएसपीबी की सरिता को 8-3 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया वहीं, 72 किलोग्राम में हरियाणा की ज्योति ने आरएसपीबी की निक्की को शिकस्त देकर गोल्ड जीता।
53 किलोग्राम के फाइनल में आरएसपीबी की अंकुश को गोल्ड, जबकि हरियाणा की ज्योति को सिल्वर मिला। इसी तरह 57 किलोग्राम में आरएसपीबी की अंजू ने स्वर्ण और हरियाणा की तपस्या ने रजत पदक अपने नाम किया। 68 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में आरएसपीबी की निशा ने हरियाणा की राधिका को हराया। 62 किलोग्राम में आरएसपीबी की मानसी हिमाचल प्रदेश की सोनिका को हराकर विजेता रहीं, जबकि हरियाणा की सविता को ब्राॅन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। 
55 किलोग्राम में हरियाणा की तमन्या ने ब्राॅन्ज हासिल किया। वहीं, 76 किलोग्राम में हरियाणा की सुनैना ने सिल्वर जबकि एसएससीबी की रितिका ने गोल्ड जीता। अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने विनेश फोगाट की जीत पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि विनेश एक साल से महिला पहलवानों के न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। उसके बाद 6 महीने पहले ही विनेश के घुटने का ऑपरेशन हुआ। इन सबके बावजूद कुश्ती मैट पर शानदार वापसी करके ट्रायल-ट्रायल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स