चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों का ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीते 10 पदक

अब पांच बेटियां खेलो इंडिया महिला लीग में दिखाएंगी जौहर

खेलपथ संवाद

लखनऊ। चौक स्टेडियम में प्रशिक्षणरत बालक-बालिकाओं ने हाल ही में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्मृति राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर लखनऊ जनपद का गौरव बढ़ाया। इनमें से पांच बेटियां अब 21 से 24 फरवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली पहली खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग में जौहर दिखाएंगी।

ताइक्वांडो प्रशिक्षक विकास यादव से मिली जानकारी के अनुसार 27 से 29 जनवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न हुई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्मृति राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 5 रजत, 2 कांस्य सहित कुल 10 पदक पदक जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में आयुष यादव (अण्डर 44 किलोग्राम), नमिता यादव (अण्डर 49 किलोग्राम) तथा प्रांजलि (55 किलोग्राम) ने  स्वर्ण पदक जीते। इसी तरह प्रशस्ति बाजपेई (अण्डर 38 किलोग्राम), रानी (अण्डर 52 किलोग्राम), जोया (अण्डर 59 किलोग्राम), आर्या (अण्डर 24 किलोग्राम) तथा रमीन (अण्डर 18 किलोग्राम) ने चांदी के पदकों से अपना गला सजाया। मिसेल (अण्डर 29 किलोग्राम) तथा जैनब (अण्डर 18 किलोग्राम) ने कांस्य पदक जीते।

प्रशिक्षक विकास यादव का कहना है कि इन पदक विजेता होनहारों में शामिल पांच बेटियां अब 21 से 24 फरवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली पहली खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग प्रतियोगिता में अपना कौशल व दमखम दिखाएंगी। इस लीग में 15 राज्य इकाइयों की सैकड़ों बेटियां पदक और नकद पारितोषिक जीतने का प्रयास करेंगी। पहली खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग के लिए चौक स्टेडियम की जिन पांच खिलाड़ी बेटियों का उत्तर प्रदेश टीम में चयन हुआ है उनमें आयुषी यादव, नमिता यादव, रानी, प्रांजलि तथा जोया शामिल हैं।  

 

रिलेटेड पोस्ट्स