मेरठ की पारुल चौधरी बनीं डीएसपी, मिले साढ़े चार करोड़ रुपए

यूपी के 189 खिलाड़ियों को मिली 62 करोड़ की पुरस्कार राशि
सीएम योगी ने कहा- खिलाड़ी हमारे राष्ट्र का गौरव
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एशियन गेम्स, एशियाई पैरा गेम्स और नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 189 खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही करीब 62 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के साथ है। उन्हें नौकरी मिल रही है। खिलाड़ी हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। पीएम ने खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ाया है।
सीएम योगी ने कहा कि खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ी डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हो रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर खेल सेंटरों की स्थापना हो रही है। नेशनल गेम्स में यूपी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में खेल का बजट तीन गुना बढ़ा दिया है। यूपी के सीएम ने खेल क्षेत्र में नए आयाम रचे हैं। आपने भी कभी इस चीज की कल्पना नहीं की होगी मंच पर बुलाकर 6 करोड़ रुपए गोल्ड मेडल जीतने वाले को दिया जाएगा।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज चाहे हमारे सामने आईएएस अधिकारी सुभाष एलवाई हों या हमारी पारूल चौधरी। पूरे समाज और देश को आप पर गर्व है। यह तो एक पड़ाव है मंजिल अभी दूर है। पड़ाव पर आपके प्रोत्साहन देने का काम किया गया है ताकि आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी जी ने देश के सबसे बड़े राज्य के हर क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित की है। चाहे काशी विश्वनाथ की बात हो या 500 सालो का इंतजार खत्म करके राम मंदिर बनने का काम हो। सीएम योगी ने यूपी को दंगो से मुक्ति दिलाई है। अब दंगे नही दंगल होता है।
एशियाई खेलों में यूपी के खिलाड़ियों ने जीते सात स्वर्ण
एशियाई खेलों में यूपी के खाते में 7 स्वर्ण, 9 रजत और नौ कांस्य पदक आए जबकि 16 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था। पैरा एशियाई खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक जीते, जबकि 18 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था। बता दें कि सबसे ज्यादा 4.50 करोड़ रुपए की धनराशि मेरठ की एथलीट पारुल चौधरी को मिली वहीं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय, मेरठ की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी, अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह और आगरा की दीप्ति शर्मा, कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल, बागपत के निशानेबाज अखिल कुमार को तीन-तीन करोड़ रुपए के पुरस्कार मिले।
वहीं पैरा एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी एवं आईएएस अफसर सुहास एलवाई एवं जेवलिन थ्रोअर प्रवीन कुमार को भी तीन-तीन करोड़ मिले। राज्य सरकार की ओर से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़, रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। एशियाई खेलों में यूपी से गए प्रशिक्षकों को पहली बार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यही नहीं एशियाई खेल और पैरा एशियाई खेलों में प्रतिभाग करने वाले हर खिलाड़ी को पांच-पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र भी बांटे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19वें एशियाई खेल-2022, चतुर्थ पैरा एशियाई खेल-2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में पदक पाने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे। इसमे स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को डीएसपी, जिला युवा कल्याण अधिकारी और यात्री/माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिलेगी। डिप्टी एसपी के रूप दीप्ति शर्मा, पारुल चौधरी, अखिल कुमार, अर्जुन देशवाल को नियुक्ति पत्र मिला। इसके अलावा पुनीत कुमार, प्राची को जिला युवा कल्याण अधिकारी और अर्जुन सिंह को यात्री माल कर अधिकारी का नियुक्ति पत्र मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स