मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 189 पदक विजेताओं को किया सम्मानित

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अब दंगे नहीं, मेडल बने यूपी की पहचान 
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
राजधानी में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की तरफ से 19वें एशियाई खेल, चतुर्थ पैरा एशियाई खेल और 37वें राष्ट्रीय खेलों में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में से सात को डिप्टी एसपी समेत अन्य पदों पर नियुक्ति पत्र दिए गए। 
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी समारोह का हिस्सा बने। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम योगी की सरकार से पहले उत्तर प्रदेश दंगों के लिए पहचाना जाता था, लेकिन अब यहाँ के खिलाड़ियों की बदौलत इसकी पहचान मेडल वाले प्रदेश की बनी है।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से देश के युवाओं की तकदीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया के लिए 2800 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 3300 करोड़ रुपये कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में यूपी की सरकार खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा प्रोत्साहन देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी आप इसी तरह से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहिये हम वादा करते हैं कि आने वाली प्रतियोगिताओ में हम मेडल की झड़ी लगा देंगे। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व में हुए ओलम्पिक खेलों में जहां हमारे खिलाड़ियों ने 70 पदक अपने नाम किये थे वहीँ आज यह संख्या बढ़कर 107 पहुँच चुकी है। इतना ही नहीं हमारे पैरा एथलीट्स 111 मेडल भी लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और यूपी सीएम योगी के विजन में लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार खिलाड़ियों को 6 लाख रुपये तक की राशि जेबखर्च और उनकी तैयारियों को लेकर देने का काम कर रही है। इसके साथ ही उनके भोजन, रहने और अन्य सुविधाओं के लिए भी सरकार पैसा उपलब्ध करा रही है। 
पहले पैसे देकर मिलती थी नौकरी, अब नौकरी के साथ मिल रहा पैसा 
सम्मान समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी में पैसा देकर नौकरी मिलती थी लेकिन अब नेतृत्व बदल गया है तो नौकरी के साथ पैसा भी मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सात खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी समेत अन्य पदों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री से अनुरोध करूँगा कि वो कुछ बजट इसके लिए भी बनाएं कि हम ब्लॉक स्तर पर कोच के व्यवस्था कर सकें। जिनके माध्यम से गाँव की खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके। 
सीएम योगी ने खिलाड़ियों से कहा कि वो प्रदेश के स्पोर्ट्स हॉस्टलों में जाकर नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का काम करें। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को उचित सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कल सम्पन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह में खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से राजयपाल आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में खेल के मैदान और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने का काम किया जा रहा है। 
इन्हें मिले नियुक्ति पत्र 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप्ती शर्मा,पारुल चौधरी, अखिल श्योराण और अर्जुन देशवाल को डीएसपी का नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही प्राची और पुनीत कुमार को क्रमशः जिला युवा कल्याण अधिकारी का नियुक्ति पत्र दिया। जबकि पदक विजेता अर्जुन सिंह को यात्री मालकर अधिकारी के पद का नियुक्ति पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है। 

रिलेटेड पोस्ट्स