टेस्ट सीरीज के लिए भारत के पास खास 'हथियार'

राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की टीम को दी चेतावनी
खेलपथ संवाद
हैदराबाद।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार (25 जनवरी) को शुरू होगी। पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की टीम को चेतावनी दी है। टीम इंडिया ने सीरीज के लिए खास तैयारी की है और इसकी झलक हैदराबाद में देखने को मिलेगी। द्रविड़ ने कहा कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पहले टेस्ट की पिच स्पिनरों को मदद करेगी। उनके शब्दों में इंग्लैंड खेमे के लिए एक हल्की चेतावनी थी।
मीडिया से बातचीत के दौरान अपने बयान की शुरुआत करते हुए द्रविड़ ने कहा, "पिच की प्रकृति के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। मैच शुरू होने के बाद हम इसे देखेंगे और इसका पता लगाएंगे। मैंने जो देखा है उससे यह अच्छा लग रहा है, लेकिन थोड़ा सा घूम सकता है। कितनी जल्दी और कितनी तेजी से मुझे यकीन नहीं है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यह थोड़ा जरूर घूम सकता है।'' 
इंग्लैंड की टीम जब पिछली बार भारत दौरे पर आई थी तब भी उसे स्पिन पिचों पर खेलना पड़ा था। 2021 में टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी। उस समय भी इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों और वहां की मीडिया ने पिच को लेकर बवाल खड़ा किया था। इंग्लैंड की टीम और उसके प्रशंसकों को एक बार फिर से उन परिस्थितियों को झेलना पड़ सकता है।
कैसी होगी हैदराबाद की पिच?
हैदराबाद क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा, ''हमारे पास पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद होगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यह बदल जाएगा। मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी खुद को ढालने और रन बनाने के लिए पर्याप्त अनुभवी हैं।" प्रशिक्षण सत्र वैकल्पिक होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को यहां मैदान पर उतरे और जमकर पसीना बहाया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर टीम के सभी सदस्यों ने दो घंटे से अधिक समय तक चली नेट्स में भाग लिया। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर समेत सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड खेमे ने पिच की प्रकृति के बारे में चर्चा की है, लेकिन हमारे दिमाग में इसे लेकर कोई हलचल नहीं है। वुड ने कहा, ''हमने पिच पर चर्चा की है, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इसके बारे में चिंता करने के लिए इतनी लंबी चर्चा करें। टीम में पर्याप्त आत्मविश्वास है कि हम कुछ विशेष कर सकते हैं। हमारे पास स्पिनर हैं, हमारे पास तेज गेंदबाज हैं, हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं और हमारे पीछे एक अच्छा हालिया इतिहास है।''

रिलेटेड पोस्ट्स