इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की कमी खलेगी

हैदराबाद टेस्ट से पहले द्रविड़ ने कही बड़ी बात
विराट कोहली की जगह एमपी के रजत पाटीदार को मौका
खेलपथ संवाद
हैदराबाद।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार (25 जनवरी) को शुरू होगी। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी थी। कोहली के नहीं खेलने पर कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि टीम को विराट की कमी खलेगी।
द्रविड़ का मानना है कि कोहली की अनुपस्थिति किसी और के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी काबिलियत साबित करने का शानदार मौका साबित हो सकती है। भारतीय कोच ने स्पष्ट किया कि कोहली जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी की कमी टीम के लिए कठिन है, लेकिन उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को आगे आकर उनकी जगह लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
द्रविड़ ने क्या कहा?
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''आप जानते हैं कि किसी भी टीम को विराट जैसे खिलाड़ी की कमी खलेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। आप जानते हैं, वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं। उनका रिकॉर्ड उनके बारे में बोलता है। मैदान पर उनकी मौजूदगी से टीम को काफी बढ़ावा मिलता है। मुझे लगता है यह किसी और के लिए आगे बढ़ने का अवसर है।''
शुभमन पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते द्रविड़
शुभमन गिल ने यशस्वी जयसवाल के आने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी की है। हालांकि, वह ओपनिंग की तरह इस क्रम पर सफल नहीं हुए हैं। द्रविड़ ने कहा कि वह युवा बल्लेबाज पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। भारतीय कोच ने कहा, ''गिल एक अच्छे खिलाड़ी हैं। एक क्रिकेटर के रूप में सफर शुरू करने में कभी-कभी हम भूल जाते हैं कि इसमें थोड़ा समय लगता है। कुछ लोगों को तुरंत सफलता मिल जाती है। वास्तव में वह उन लोगों में से एक है जिन्होंने अपने शुरुआती कुछ दिनों में, खासकर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है।''
विराट कोहली की जगह एमपी के रजत पाटीदार को मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार (25 जनवरी) को शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके स्थान पर मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम के साथ जोड़ा गया है। बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
रजत पाटीदार को हैदराबाद में बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान देखा गया था। कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। रजत रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य हैं। वह चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए पहले अनौपचारिक टेस्ट में 151 रन की पारी खेली थी। इससे पहले पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ही दो दिवसीय अभ्यास मैच में 111 रन बनाए थे। 30 साल के पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके आंकडे जबरदस्त हैं।
पाटीदार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। रजत ने 12 शतक भी लगाए हैं। मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। रजत ने 2021-22 सीजन में नौ पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर थे। रजत ने मुंबई के खिलाफ फाइनल में मैच जिताने वाला शतक भी लगाया था। पाटीदार एड़ी की चोट के कारण लगभग नौ महीने तक बाहर रहे। उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। पिछले साल दिसंबर में रजत ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था।
विराट को लेकर बीसीसीआई ने क्या कहा था?
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था, ''विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है। विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां उनकी उपस्थिति और पूरे ध्यान की मांग करती हैं।'' 
बोर्ड ने आगे कहा, ''बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है। बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए टीम के बाकी सदस्यों की क्षमताओं पर भरोसा है। बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की निजता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें।''

रिलेटेड पोस्ट्स