रोमांचक टी20 में भारत से हारा अफगानिस्तान

दो सुपर ओवर के बाद अफगानिस्तान 3-0 से हारा सीरीज
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज बेशक मेजबान ने 3-0 ने जीत ली हो लेकिन तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी बाग-बाग हो गया। 
अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को भारत का टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा। भारत के बेहतरीन स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने भी बहुत अच्छी पारी खेली। इसके चलते मैच टाई हो गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर मैच रखा गया। इसमें पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने एक ओवर में 16 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दो बॉलों में एक-एक रन बनाए। इसके बाद लगातार दो छक्के लगे। पांचवे गेंद पर भी भारतीय बल्लेबाजों ने एक रन लिया। अंत में रोमांचक गेंद पर भी एक ही रन लिया गया। 
इसके चलते सुपर ओवर भी टाई हो गया। दूसरे सुपर ओवर में रोहित ने पहले बॉल पर छक्का, दूसरे पर चौका लगाया। इसके बाद एक रन बना। चौथी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह आउट हो गये। पांचवी गेंद पर संजू सैमसन रन आउट हो गये। नियम के मुताबिक भारतीय पारी का सुपर ओवर यहीं खत्म हो गया। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम खेलने आई। अफगानिस्तान का बल्लेबाज नवी पहली बार आउट हो गया। दूसरी बॉल पर अफगानिस्तान ने एक रन बनाया और तीसरी बॉल पर दूसरा विकेट भी आउट हो गया। इस तरह भारत 10 रनों से मैच जीत गया। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए नाबाद शतक जमाया जिसकी मदद से भारत ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए 4 विकेट पर 212 रन बनाये थे। 
रोहित ने 69 गेंद में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाये, वहीं रिंकू ने 39 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे। दोनों ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 190 रन बनाये। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय पर चार विकेट 22 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद रोहित और रिंकू ने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए पारी को संभाला। बाद में मैच का सारा फोकस सुरप ओवरों पर रहा। 

रिलेटेड पोस्ट्स