जीवन सुरक्षा के लिए जरूरी है यातायात नियमों का पालनः विधायक पूरन प्रकाश
के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर कार्यक्रम आयोजित
मथुरा। सड़क हादसों से आमजन को बचाने के लिए सोमवार को के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक बलदेव पूरन प्रकाश ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि जीवन अनमोल है लिहाजा इसके महत्व को जानते हुए हमें वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का गम्भीरता से पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना की सम्भावना कम होगी तथा हम सही सलामत रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पूरन प्रकाश, एडीशनल सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, अरुण अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी, डॉ. हस्ती कानकरिया, एआरटीओ (प्रवर्तन) लक्ष्मण प्रसाद, एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज वर्मा, यात्री कर अधिकारी नीलम आदि की उपस्थिति में सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विधायक पूरन प्रकाश का स्वागत एडीशनल सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, अरुण अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. लाहौरी आदि ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक और विभागाध्यक्ष ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. हस्ती कानकरिया का स्वागत एआरटीओ मनोज वर्मा ने किया।
एसोसिएशन ऑफ ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स ऑफ इंडिया तथा के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि छात्र और युवा जब सड़क सुरक्षा अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ेंगे तो वे आम जनता को भी ज्यादा प्रभावी ढंग से अभियान में शामिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा आवश्यक है। बाइक चलाते समय स्टंट न करने, बाईं ओर से ओवरटेक न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, नियंत्रित गति सीमा में वाहन चलाने, चार पहिया वाहन में हमेशा सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे यातायात नियमों का न केवल पालन करें बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। डॉ. अग्रवाल ने जनजागरूकता कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का आभार माना।
डॉ. श्रेय श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क हादसों से प्रतिवर्ष लाखों लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं, इतना ही नहीं हजारों लोग जीवन भर के लिए अपाहिज भी हो जाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही सड़क पर लगे संकेतांकों का सही अनुसरण करने का आह्वान किया। डॉ. सुमेघा ने कहा कि सड़क पार करते समय विशेष सावधानी बरतें तथा वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाकर चलें। अगर पैदल चल रहे हैं तो हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि जीवन का बचाव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। यह तभी सम्भव है जब हम सब स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
के.डी. डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने यातायात संकेतों को दर्शाते हुए पेंटिंग के माध्यम से चारों दिशाओं का ज्ञान, सड़क डायवर्जन, जेब्रा क्रॉसिंग तथा स्कूल एवं अस्पताल के सामने हॉर्न नहीं बजाने का संदेश दिया। अंत में विधायक पूरन प्रकाश तथा अन्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुणाल प्रथम, माही द्वितीय तथा जितिन लाहौरी व अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सृष्टि ने किया।