जेजेटीयू बनी ताइक्वांडो में ओवरऑल चैम्पियन

छात्र-छात्राओं के वर्ग में सबसे अधिक मे़डल जीते
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़।
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला (जेजेटी) यूनिवर्सिटी झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के महिला एवं पुरुष वर्ग में मेजबान जेजेटी यूनिवर्सिटी ओवरऑल चैम्पियन बनी। विजेताओं को यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला एवं पुलिस अधीक्षक झुंझुनू देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने ट्राफी दी।
जेजेटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि 9 से 13 जनवरी तक हुई स्पर्धा में पुरुष श्रेणी के विभिन्न भार वर्गों में श्री जेजेटीयू 7 स्वर्ण, 2 रजत व एक कांस्य पदक लेकर पहले स्थान पर रही। एमडीयू रोहतक ने 2 स्वर्ण, 3 रजत और एक कांस्य पदक के साथ दूसरा व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला श्रेणी में जेजेटी यूनिवर्सिटी ने 6 स्वर्ण, एक कांस्य पदक के साथ पहला स्थान।

रिलेटेड पोस्ट्स