शिवाजी ग्रुप ने जीती ओवरआल चैम्पियंस ट्रॉफी

के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस में स्पर्धा का समापन

दीपिका चौधरी और रोहित राजपूत को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

खेलपथ संवाद

मथुरा। के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्पर्धा 2023-24 का समापन गुरुवार शाम करतल ध्वनि के बीच मुख्य अतिथि मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार के करकमलों से किया गया। चार दिनों तक चले इस खेल आयोजन की ओवरआल चैम्पियंस ट्रॉफी शिवाजी ग्रुप तो रनरअप ट्रॉफी सुभाषचंद्र ग्रुप ने जीती। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रोहित राजपूत और दीपिका चौधरी रहे।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में चार दिवसीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पारितोषिक वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि खेलों में मेडल जीतने से कहीं अधिक जरूरी है प्रतिभागिता करना। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं क्योंकि खेलों से शरीर ही नहीं दिमाग भी विकसित होता है।

डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने का अर्थ रोगरहित तन का होना ही नहीं बल्कि तनावमुक्त मन का होना भी है। उन्होंने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पराजय से निराश न हों बल्कि जीत के लिए क्या कमी रह गई उस पर यदि ध्यान देंगे तो भविष्य में सफलता मिलना तय है। के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ. शिवराज सिंह त्यागी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिभा मेडल की मोहताज नहीं होती। जीत-हार खेल का हिस्सा है। एक हार से निराश होने की बजाय दूने उत्साह से दूसरी प्रतियोगिता की तैयारी करना अधिक फायदेमंद होता है।  

डॉ. त्यागी ने चार दिनों तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, लक्ष्मीकांत चौधरी, निशांत शर्मा तथा कॉलेज के प्राध्यापकों गौरव त्यागी, विनोद चौधरी, प्रीति मिश्रा, सत्येन्द्र चौधरी, अजय शर्मा, हेमंत शर्मा, नैंसी, नरेन्द्र गोस्वामी, अजीत प्रताप सिंह, मधू, कन्हैया, अभय, गुंजन आदि का सफल आयोजन के लिए आभार माना। उप-प्राचार्य सुधा गौतम ने विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में इससे बेहतर खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम और कॉलेज को गौरवान्वित करें।

चार दिवसीय स्पर्धा-2023-24 में छात्र-छात्राओं ने क्रिकेट, शतरंज, वॉलीबाल, रस्साकशी, कबड्डी, एथलेटिक्स आदि स्पर्धाओं में अपना खेल-कौशल दिखाते हुए अपनी-अपनी टीमों को जिताने की कोशिश की। रस्साकशी का खिताब बालक वर्ग में चंद्रशेखर आजाद ग्रुप ने जीता वहीं सुभाषचंद्र बोस टीम उप-विजेता रही। बालिका वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता शिवाजी टीम ने जीती। सुभाषचंद्र बोस टीम उप-विजेता रही। खेलों के अंतिम दिन क्रिकेट का खिताब सुभाषचंद्र बोस टीम ने जीता। शिवाजी टीम उप-विजेता रही। छात्रों की लम्बीकूद में रोहित राजपूत को गोल्ड तो मुकेश को सिल्वर मेडल मिला। छात्राओं की लम्बीकूद में उमा ने गोल्ड मेडल जीता तो दीपिका को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन डॉ. सोनू शर्मा ने किया।

रिलेटेड पोस्ट्स