भगवान दास के लिए भगवान साबित हुए के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन
डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने की कमर के बड़े ट्यूमर की सफल सर्जरी
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के न्यूरो सर्जन लगातार अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बीच मुश्किल से मुश्किल सर्जरी कर मरीजों के चेहरे पर खुशियां लौटा रहे हैं। के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने 27 दिसम्बर को नाउम्मीद हो चुके नानक नगर मथुरा निवासी भगवान दास (77 वर्ष) के कमर के बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिन्दगी दी है।
ज्ञातव्य है कि नानक नगर मथुरा निवासी भगवान दास पिछले सात महीने से असहनीय कमर दर्द और दोनों पैरों में कमजोरी के चलते चलना-फिरना तो दूर उठ-बैठ भी नहीं पा रहा था। परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन समस्या का कहीं निराकरण नहीं हुआ। आखिरकार परिजन भगवान दास को के.डी. हॉस्पिटल लाए और न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. दीपक चौधरी से मिले। डॉ. अवतार सिंह ने मरीज की एमआईआई कराई जिससे पता चला कि उसके कमर (स्पाइनल कार्ड) में डी-10 और डी-11 पर बड़ी गांठ है। मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी।
परिजनों की सहमित के बाद 27 दिसम्बर को न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी द्वारा मरीज के ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया जोकि सफल रहा। इस सर्जरी में डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी का सहयोग विभागाध्यक्ष निश्चेतना डॉ. लीना गोयल, डॉ. शेख हुसैन, डॉ. धनंजय (पीजी) तथा टेक्नीशियन रजनीश, राबिन, राजवीर आदि ने किया। अब भगवान दास पैर मोड़ने लगा है तथा उसके पैरों की कमजोरी भी दूर हो रही है। डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि मरीज की कमर में डी-10 और डी-11 (आईडीईएम) पर बड़ी गांठ थी, उसे हटा दिया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अब मरीज न केवल अपने पैरों पर खड़ा होगा बल्कि कुछ दिन में चलने-फिरने भी लगेगा।
डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि समय के साथ स्पाइन सर्जरी में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। हाल के वर्षों में यह सर्जरी काफी सुरक्षित हो गई है और इसके परिणाम भी बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि के.डी. हॉस्पिटल में स्पेशलाइज्ड स्पाइनल सर्जरी सेंटर है, इसलिए अब तक जो भी ऑपरेशन हुए हैं, वे पूरी तरह से सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवान दास जब के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था तब उसकी स्थिति काफी खराब थी। वह लगातार कमर दर्द से कराह रहा था।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने भगवान दास की सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।