भिवानी की जैस्मिन को मिला बेस्ट बॉक्सर का खिताब

राष्ट्रीय मुक्केबाजीः पूजा बोहरा ने भी लगाया स्वर्णिम पंच
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा में हुई सातवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में बुधवार को भिवानी की मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्डन पंच जड़कर बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीता। जैस्मिन लंबोरिया ने पिछले ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला बॉक्सर सिमरनजीत कौर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। पूजा रानी ने भी स्वर्णिम पंच लगाकर अपने दमखम का परिचय दिया।
जैस्मिन के चाचा और कोच संदीप लंबोरिया ने बताया कि अब अगले महीने पटियाला में ओलम्पिक क्वालिफाई के लिए कैंप लगेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जैस्मिन लंबोरिया को ओलम्पिक का टिकट मिल जाएगा। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। जैस्मिन ने हाल ही में चीन में हुए एशियन खेलों में भी भागेदारी की थी। जैस्मिन के गोल्ड मेडल जीतने पर परिजनों में भी खुशी का माहौल है।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 21 से 27 दिसम्बर तक हुई सातवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी की दो महिला मुक्केबाजों पूजा बोहरा व नूपुर श्योराण ने भी स्वर्ण पदक जीते। अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि शादी के बाद पूजा बोहरा का नेशनल के 75 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्वर्ण पदक है। प्रतियोगिता के 81 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में नूपुर श्योराण ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
कोच संजय श्योराण ने विजेता महिला मुक्केबाजों को शुभकामनांए देते हुए बताया कि इन मुक्केबाजों ने पहले भी नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में अनेक पदक जीते हैं। अकादमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि भिवानी जिले को बॉक्सिंग के कारण मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है। यहां की महिला मुक्केबाज नेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स