के.डी. हॉस्पिटल में सिर की हड्डी के ट्यूमर की सफल सर्जरी

डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी के प्रयासों से महिला हुई स्वस्थ

मथुरा। लम्बे समय से सिरदर्द से परेशान मेवात, नूंह (हरियाणा) निवासी सोनिया (27) के लिए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर मथुरा के विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी भगवान साबित हुए। उन्होंने फरीदाबाद और दिल्ली के एम्स से निराश लौटी सोनिया के सिर की हड्डी के ट्यूमर की 13 दिसम्बर को सफल सर्जरी करने में सफलता हासिल की। अब सोनिया पूरी तरह से स्वस्थ है तथा उसे छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार मेवात, नूंह (हरियाणा) निवासी सोनिया पत्नी उमेश लम्बे समय से सिरदर्द और सिर के आधे हिस्से में सुन्नपन के चलते बहुत परेशान थी। परेशानी से निजात पाने को उसने फरीदाबाद और दिल्ली में चिकित्सकों से परामर्श लिया लेकिन उसे दर्द से राहत नहीं मिली। आखिरकार उसे किसी ने के.डी. हॉस्पिटल की जानकारी दी। सोनिया 12 दिसम्बर को अपने परिजनों के साथ के.डी. हॉस्पिटल आई और न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह से मिली।

डॉ. अवतार सिंह ने मरीज की सीटी स्कैन देखी जिससे पता चला कि उसके दिमाग के पास बड़ी गांठ बन गई है, इसी वजह से वह दिमागी रूप से परेशान होने के चलते कई बार बहकी-बहकी बातें करने लगी थी। महिला की विभिन्न जांच रिपोर्टों को देखने के बाद डॉ. अवतार सिंह ने परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की स्वीकृति के बाद 13 दिसम्बर को डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. दीपक चौधरी ने डॉ. शेख हुसैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. भारती तथा ओटी टेक्नीशियन रजनेश और राजवीर के सहयोग से सर्जरी के माध्यम से सिर के हड्डी के ट्यूमर को बाहर निकालने में सफलता हासिल की।  

डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि महिला के सिर के आगे के हिस्से में ट्यूमर था। यह सिर के अंदर ब्रेन तथा सिर की हड्डी में छेद कर बाहर निकल रहा था। सिर की हड्डी के ट्यूमर ने ब्रेन के साइनस को ब्लॉक कर रखा था। इससे मरीज को सिरदर्द होने के साथ ही उसके चेहरे का आकार बिगड़ने लगा था, इसी वजह से उसकी आंख के ऊपरी हिस्से पर बहुत सूजन हो गई थी। डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन बहुत ही जटिल था क्योंकि ऐसी परेशानी यदा-कदा ही देखने को मिलती है और थोड़ी सी चूक होने पर मरीज की जान जाने का जोखिम होता है। सोनिया का ऑपरेशन कर ट्यूमर को हटा दिया गया है तथा वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में आधुनिकतम चिकित्सकीय उपकरणों के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक तथा कुशल टेक्नीशियन होने के चलते हर सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न होती है।  यहां की विशेषज्ञ न्यूरो सर्जनों की टीम बच्चों, वयस्कों में मस्तिष्क, तंत्रिका और रीढ़ की हड्डी के रोगों तथा विकारों के लिए गहन मूल्यांकन, निदान और उपचार प्रदान करती है। हमारे पास उत्कृष्ट सुविधाएं तथा तकनीकी रूप से उन्नत उपकरण हैं जो हमें विभिन्न न्यूरोसर्जिकल रोगों का इलाज करने में सक्षम बनाते हैं।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों की सफल ऑपरेशन के लिए मुक्तकंठ से सराहना की। गौरतलब यह कि आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं तथा विशेषज्ञ न्यूरो सर्जनों के होने से ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के क्षेत्र में के.डी. हॉस्पिटल लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स