शादी के बाद मुक्केबाज पूजा बोहरा का स्वर्णिम आगाज

स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जड़े जोरदार पंच
खेलपथ संवाद
भिवानी।
हाल ही में पलवल में आयोजित स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी की महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा ने अपने मुक्के का दमखम दिखाते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। 
भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने बताया कि शादी के बाद पूजा बोहरा ने प्रदेश में पहला स्वर्ण पदक जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि पूजा बोहरा ने इससे पहले भी प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। पूजा बोहरा ने अपनी सफलता का श्रेय भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण व अपने परिजनों को देते हुए कहा कि अगर मन में कुछ करने का उत्साह हो तो शादी उनके लिए बाधा नहीं बन सकती। बोहरा की इस जीत पर अकादमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता, महासचिव प्रीतम दलाल, बॉक्सिंग अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, कैप्टन बन्नी सिंह, सुबेदार सुरेन्द्र दलाल, एडवोकेट सुधीर, अनिल वर्मा, अरविंद्र, विकास यादव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।

रिलेटेड पोस्ट्स