स्पोर्ट फॉर आल गेम्स एण्ड फेस्टिवल में कानपुर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

शैलेश कुमार डॉ. बीआर अम्बेडकर खेल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
देश की राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी खेल परिसर में एक से तीन दिसम्बर तक स्पोर्ट फॉर आल गेम्स एण्ड फेस्टिवल 2023 में देशभर के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। यह आयोजन डॉ. बी आर अम्बेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा किया गया। गरिमामयी समारोह में कानपुर के शैलेश कुमार को डॉ. बीआर अम्बेडकर खेल उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। 
गौरतलब यह कि नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी खेल परिसर में एक से तीन दिसम्बर तक स्पोर्ट फॉर आल गेम्स एण्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी से प्रमणित संस्था "द एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फॉर आल एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सहमति से आयोजित किया गया। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष मास्टर बीके भारत ने बताया कि स्पोर्ट फॉर आल गेम्स एंड फेस्टिवल में कराटे, ताइक्वांडो, किकबॉक्सिंग, सिलम्बम, योगा, डार्ट्स, तांगसूडो, सेल्फ डिफेंस, बॉडीबिल्डिंग एवं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सहित करीब 10 खेलो का आयोजन किया गया। 
खेलों का शुभारंभ दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल एवं डिप्टी मेयर श्रीआले मोहमद इक़बाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शमीम खान (परवाज़ मीडिया ग्रुप), फाउंडेशन के महासचिव उत्तम राजोरिया, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंदर सिंह, सलविंदर गुप्ता, अर्थ सेविनोर फाउंडेशन के अध्यक्ष यश कालरा, एमसीडी कॉउंसलर सारिका चौधरी, दिल्ली फिश, एग, पोल्ट्री मार्केटिंग समिति के चेयरमैन मेहरबान कुरैशी एवं पूर्व क्रिकेटर सुरेंदर खन्ना आदि भी उपस्थित रहे।  
डार्ट्स खेल में कानपुर के प्रियम और अनुस्मिता ने युवा आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रतियोगिता में सीनियर आयुवर्ग में बालिका वर्ग में महिमा गौतम ने बंगाल की जैकलीन को हाराकर गोल्ड मेडल जीता। इस आयोजन के दरमियान कानपुर के शैलेश कुमार को डार्ट्स खेल के विकास में अमूल्य योगदान के लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर खेल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष शमीम खान ने सभी सफल खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों, अधिकारियों और वालंटियरों को बधाई दी और अगले वर्ष मई में होने वाले स्पोर्ट फॉर आल गेम्स एंड फेस्टिवल की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।

रिलेटेड पोस्ट्स