आदर्श शर्मा ने 100 और 200 मीटर में जीता सोना-चांदी

बड़सर के दिव्यांग एथलीट का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
खेलपथ संवाद
हमीरपुर।
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर द्वारा आयोजित दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में बड़सर के होनहार खिलाड़ी आदर्श शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया। आदर्श ने 100 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर ऊना में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
विगत दिवस दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए जिलास्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक अणु में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बड़सर के आदर्श शर्मा ने 100 मीटर दौड़ और 200 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम और दूसरा स्थान हासिल करके पूरे जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल कोच भूपेंद्र सिंह द्वारा जीते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र, कोच राजन कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर आदर्श शर्मा ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग अतिथियों को भेंट की। अब आदर्श ऊना में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स