प्रदीप नरवाल करेंगे यूपी योद्धाज की कप्तानी

पटना को तीन बार बना चुके हैं प्रीमियर कबड्डी लीग चैम्पियन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
प्रो कबड्डी लीग में तीन खिताब जीतने वाले कप्तान प्रदीप नरवाल आगामी सत्र में यूपी योद्धाज की कमान संभालेंगे। एशियाई खेलों 2018 में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य के नाम प्रो कबड्डी लीग में सर्वाधिक रेड प्वाइंट हैं। उन्होंने सत्र तीन से पांच तक पटना पाइरेट्स को तीन खिताब दिलाए। 
प्रदीप नरवाल अब तक 1500 से ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं। यूपी योद्धाज ने पीकेएल में अपनी शुरुआत 2017 में की थी लेकिन टीम कभी प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी है। यूपी टीम अपनी शुरुआत अहमदाबाद में दो दिसंबर को यू मुंबा के खिलाफ मैच से करेगी।
मेरी प्रतिबद्धता कबड्डी को अद्यतन और प्रासंगिक बनाए रखना
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी खेल में आधुनिक और प्रासंगिक बने रहना है। "मेरा मानना ​​है कि हर दिन एक नया सीखने का दिन है, और सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। मैंने अपनी तकनीकों और कौशलों को लगातार विकसित किया है और यह कुछ ऐसा है जो मैं करना जारी रखूंगा। मैं कितने अलग ढंग से रेड कर सकता हूं? मैं प्रतिद्वंद्वी रक्षकों को कैसे रोक सकता हूं अपने पैर की उंगलियों पर? मैं कितना प्रतिस्पर्धी हो सकता हूं - ये ऐसी चीजें हैं जिनके उत्तर मैं हमेशा तलाशता हूं। मेरी प्रतिबद्धता अपने खेल को अद्यतन और प्रासंगिक बनाए रखने की है। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स