गुजरात के सुनील जोलिया जिनाभाई का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

3000 मीटर स्टीपलचेज़ में जीता स्वर्ण पदक
खेलपथ संवाद
पणजी।
गुजरात के सुनील जोलिया जिना भाई ने तीन हजार मीटर स्‍टीपल चेज में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्‍वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने यह दूरी आठ मिनट 37 दशलमव एक पांच सेकेण्‍ड में पूरी की। गोवा में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में शनिवार को कबड्डी और खो-खो की स्‍पर्धाएं भी हुईं। महिलाओं की शॉट गन स्‍कीट में हरियाणा की संजना सूद ने स्‍वर्ण पदक जीता।
इसके अतिरिक्‍त लॉन बॉल में महिलाओं के सिंगल्‍स में झारखण्‍ड की छोटू कुमारी ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया। सुनील बहादुर और दिनेश कुमार ने पुरूष वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीता। साइकिलिंग में हरियाणा की मीनाक्षी को स्‍वर्ण पदक मिला। वुशू में उत्‍तर प्रदेश के संतोष कुमार मिश्रा ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में, हरियाणा के मनीष ने 52 किलोग्राम वर्ग में और 56 किलोग्राम वर्ग में मणिपुर की जेम्‍स मेती ने स्‍वर्ण पदक जीता। 
महाराष्‍ट्र का इन खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है। 64 स्‍वर्ण सहित 182 पदक के साथ तालिका में वो शीर्ष पर है। सर्विसेज़ ने 50 स्‍वर्ण पदक जीते हैं कुल 95 पदक के साथ वो दूसरे स्‍थान पर है। हरियाणा के खिलाडियों ने 45 स्‍वर्ण पदकों पर कब्‍जा जमाया है। उसके कुल 121 पदक हैं और वो तीसरे नम्‍बर है। मेजबान गोवा के खाते में 48 पदक हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स