उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एलवाई का भावभीना स्वागत

चीन से गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ पहुंचा जांबाज शटलर
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एल. यतिराज का चीन से गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ वापस लौटने पर सोमवार को भावभीना स्वागत किया गया। शटलर सुहास एलवाई ने पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। शटलर सुहास एलवाई ने इससे पहले टोक्यो पैरा ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था। 
सोमवार को पैरा एशियाई खेलों की एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करके चीन से लौटने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पैरा एशियन गेम्स में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता आईएएस सुहास एलवाई जब एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो लहराते तिरंगे देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भावुक हो उठे सुहास एलवाई ने तिरंगे को प्रणाम किया और झंडा लहराने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। 
चीन के हांगझोऊ में हुए पैरा एशियन गेम्स में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता आईएएस सुहास एलवाई सोमवार को लखनऊ पहुंचे। विश्व रैंकिंग में नम्बर दो और भारत के नम्बर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास पुरुष सिंगल्स एसएल-4 में स्वर्णिम सफलता हासिल की थी। शाम को आईएएस सुहास एलवाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सुहास एलवाई को जीत की बधाई दी।
उत्तर प्रदेश शासन में सचिव खेल पद पर तैनात सुहास एलवाई और उनकी पत्नी रितु सुहास (आईएएस, एडिशनल डायरेक्टर, अर्बन डेवलपमेंट) का भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने उन्हें बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय घोष के साथ प्रशिक्षु खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने उन्हें जीत की बधाई दी। पीआरडी बैंड की शानदार प्रस्तुति ने सफलता के जश्न को सतरंगी कर दिया। स्वागत के दौरान प्रशिक्षक रंजना गुप्ता, विकास यादव, साधना सिंह, राजेश गौड़, मनीष गुप्ता, रविकान्त यादव, वैभव सिंह तोमर,सविता पाण्डेय, शत्रुघ्न लाल, अमर सिंह यादव, राहुल, रोहित सिंह, पूजा सहित तमाम प्रशिक्षक और प्रशिक्षु खिलाड़ी मौजूद रहे। 

रिलेटेड पोस्ट्स