बेटों पर भारी होनहार सिमरनप्रीत कौर

एशियन खेलों में शूटर बेटी ने जीते दो रजत पदक
खेलपथ संवाद
डबवाली (लम्बी)।
दसमेश गर्ल्स कॉलेज बादल की शूटर सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने एक बार पुन: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़ुद को ‘असली विजेता’ साबित किया है। उसने कोरिया में जारी 15वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में 25 मीटर (जूनियर वर्ग) पिस्टल के टीम व व्यक्तिगत इवेंट में दो चाँदी के पदक जीते हैं।
इससे पूर्व वह जूनियर वर्ल्ड कप 2022 (जर्मनी) व आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप-2023 (जर्मनी) में 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में लगातार दो स्वर्ण पदक व सीनियर वर्ल्ड कप 2022 (कोरिया) में एक चांदी पदक जीत चुकी हैं। सिमरनप्रीत के साथ विजेता बनने की कहानी उसके साथ बचपन से जुड़ा हुई है। उसके सेवामुक्त अध्यापक पिता शमिन्दर सिंह बराड़ बताते हैं कि सिमरनप्रीत की पहली कक्षा से पोज़ीशन आती रही हैं। चौथी कक्षा में कोई पोज़ीशन न आने पर रो-रोकर उसने बुरा हाल कर लिया था। फिर बाजार से पदक मोल दिला कर उसे मनाना पड़ा था। वह बताते हैं कि ‘उनकी बेटी की सफलता का बड़ा कारण सोशल मीडिया से दूरी है।
‘वह दावा करते हैं कि वह ओलम्पिक में भी पदक जरूर जीत कर लाएगी। उन्होंने कहा कि सिमरनप्रीत के अंतरराष्ट्रीय प्राप्ति में प्रशिक्षक वीरपाल कौर, कैप्टन राम लाल, जीडी शर्मा, सुखराज कौर व होलिन्दर कुमार का विशेष योगदान है। वह ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत दसमेश स्पोर्ट्स एकेडमी, बादल की निशानेबाज़ व दसमेश कॉलेज बादल में बी.ए-1 (आर्ट्स) की छात्रा है। दसमेश गर्ल्स कॉलेज बादल के प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. संघा ने कहा कि सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने लगातार चौथी अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करके कॉलेज की विजेता साख को बरकरार रखा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर कि सिमरनप्रीत ओलम्पिक में भी स्वर्ण पदक जीत कर लाएगी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स