अब लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का समय : रोहित शर्मा

12 साल बाद अपनी धरती पर विश्व विजेता बनने का अवसर
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि अब एकांत में रहकर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है। भारतीय टीम से उम्मीद की जा रही है कि वह तीसरी बार 50 ओवरों के विश्व कप को जीतने में सफल रहेगी। 
भारत ने 2011 में अपनी धरती पर विश्व कप जीता था। इसके बाद 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड ने अपनी धरती पर खिताब जीता। अब भारतीय टीम से यह क्रम जारी रखने की उम्मीद की जा रही है। रोहित ने आईसीसी के ‘कैप्टन डे’ कार्यक्रम के दौरान कहा,‘मैं जानता हूं कि क्या दांव पर लगा है।’ उन्होंने कहा,‘पिछले तीन विश्व कप में मेजबान देश ने खिताब जीता है। यह लंबी अवधि तक चलने वाला टूर्नामेंट है और आप अभी से इतने आगे के बारे में नहीं सोच सकते। हमारे लिए यहां महत्वपूर्ण है कि हम प्रयास करें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।’ 
रोहित ने कहा,‘हमें उम्मीदों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपसे हमेशा कुछ न कुछ अपेक्षा की जाती है। हमें इसको लेकर चिंता नहीं करनी होगी कि कौन खेल रहा है और बाहर क्या हो रहा है, बस लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’ उन्होंने कहा,‘हमारे खिलाड़ी जानते हैं िक दबाव से कैसे बाहर निकलना है फिर चाहे वे स्वदेश में खेल रहे हों या विदेश में। दबाव ऐसी चीज है जो कभी खिलाड़ी का पीछा नहीं छोड़ता। वह हमेशा रहेगा इसलिए उसको भूलकर अपने काम पर ध्यान केंद्रित करो।’ भारत अपना पहला मैच 8 अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स