कुलपति प्रो. अरुण गर्ग ने छात्र-छात्राओं को फार्मा क्षेत्र की खूबियां बताईं

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में फार्मासिस्ट दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में पलक वर्मा-रजत चौधरी को मिला पहला स्थान

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अरुण गर्ग कुलपति एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो. गर्ग ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां दीं। उन्होंने इस क्षेत्र में नौकरियों के अवसर तथा गरीब छात्र-छात्राओं को इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट संगठन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति के विषय में भी अवगत कराया। इतना ही नहीं उन्होंने मथुरा में इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट संगठन के लोकल चैप्टर की नई टीम बनने पर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।

पदाधिकारियों के सम्मान के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में अपने कौशल और प्रतिभा की शानदार बानगी पेश की गई। संस्थान के निदेशक डॉ. देवेंद्र पाठक ने छात्र-छात्राओं को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से देश-विदेश की ख्यातिनाम कम्पनियों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से जॉब के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। सभी छात्र-छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विभागाध्यक्ष हिमांशु चोपड़ा ने कहा विश्व फार्मासिस्ट दिवस फार्मासिस्टों का त्योहार है लिहाजा इसे पूरे गर्मजोशी एवं उल्लास के साथ समस्त फार्मा प्रोफेशनल को मनाना चाहिए।

अंत में निर्णायकों द्वारा विविध प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई। पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में पलक वर्मा तथा रजत चौधरी, भाषण प्रतियोगिता में शगुन एवं ध्रुव गोला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में एकता उपाध्याय विजेता रहीं। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर आरके चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर ब्रजनंदन दुबे, सुनम शाह, रूत्वी अग्रवाल, आकाश गर्ग, शिवेंद्र कुमार, रितिक वर्मा, सौम्यदीप मुखर्जी, कुलदीप सिंह, ब्रजेश शर्मा, अविनाश मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर पवन पांडेय ने किया तथा छात्र-छात्राओं के समक्ष अमूल्य शब्द परीक्षा प्रमुख प्रो. तालेवर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर विभा,  वर्षा स्नेही, प्रतीक्षा राजौरिया ने रखे।

रिलेटेड पोस्ट्स