विविध प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया कौशल

नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर ने मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 
खेलपथ संवाद
शाहजहाँपुर।
नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर द्वारा सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड भावलखेड़ा के शीतला प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रीपुर के प्रांगण में किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मैना वर्मा ने स्वामी विवेकानंद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों पर चर्चा की।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर छात्र एवं छात्राओं के मध्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं में प्रथम स्थान पर दीपिका, द्वितीय स्थान हुमैरा एवं तृतीय स्थान पर कोमल एवं अर्शिता वर्मा संयुक्त रूप से रहीं। छात्रों में प्रथम सुमित कनौजिया, द्वितीय शिवम राठौर और तृतीय स्थान पर अमन रहे। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मानसी रावत, द्वितीय उवैस खान, तृतीय अर्शिता पाठक रहीं। 
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कोमल कश्यप, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से पुष्पेंद्र पाल एवं आदित्य श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान पर सौम्या गुप्ता रहीं। सभी विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर की ओर से मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मैना वर्मा द्वारा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा, सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्रतीक चिह्न और मनु भंडारी विशेषांक पुस्तिका से सम्मानित किया गया। 
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए सभी से अपने लक्ष्यों के प्रति सदैव ईमानदारी पूर्वक प्रयासरत रहने का आह्वान करते हुए समाजिक कार्यों में भी रुचि लेने का अनुरोध किया। युवा राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं नेहरू युवा केन्द्र के सभी कार्यक्रमों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वयं का व्यक्तित्व एवं कौशल विकास कर सर्वांगीण विकास कर सकें। कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत अमृत कलश में मिट्टी और चावल संग्रहित किये गए। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे विनय कुमार सक्सेना ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी नदियों और जलाशयों के संरक्षण को लेकर भी युवाओं से आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला गंगा समिति, भावलखेड़ा की स्वयंसेवक प्रिया श्रीवास्तव कबड्डी कोच और रवि सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स