कपिल देव के खास क्लब में शामिल हुए रवींद्र जडेजा
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की यह उपलब्धि
खेलपथ संवाद
कोलम्बो। एशिया कप के आखिरी सुपर-4 मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हुईं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली। जडेजा ने शमीम हुसैन को आउट कर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली।
जडेजा के वनडे में 200 विकेट पूरे हो गए। वह वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए। जडेजा ने 182वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने करियर में सात बार मैच में चार और एक बार पांच विकेट लिया है। जडेजा से पहले भारत के चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर 200 विकेट का आंकड़ा छू चुके हैं। इनमें पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले, पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, जहीर खान, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल हैं।
जडेजा भारत के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले दूसरे ऑलराउंडर बन गए। कपिल देव ऐसा करने वाले पहले ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 225 मैच में 253 विकेट लिए। वह 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे। जडेजा की बात करें तो वह 200 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर हैं। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह उनसे आगे हैं। खास बात यह है कि जडेजा बाएं हाथ के ऐसे पहले स्पिनर हैं जिन्होंने भारत के लिए 200 वनडे विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। उसने सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। उससे पहले ग्रुप दौर में पाकिस्तान से मैच रद्द हुआ था और नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया डकवर्थ लुईस नियम से जीती थी। भारतीय टीम 10वीं बार फाइनल खेलेगी। उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा। लंकाई टीम का यह 12वां फाइनल होगा। भारत के नाम सबसे ज्यादा सात खिताब हैं। वहीं, श्रीलंका छह बार चैंपियन बनी है। भारतीय टीम अब तक तीन बार ही एशिया कप के फाइनल में हारी है और तीनों बार श्रीलंका ने परास्त किया है।