अब सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर विराट कोहली

कोलम्बो में चौथा शतक लगाकर बनाया खास रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
कोलम्बो।
एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार (10 सितंबर) को खेलने उतरी। बारिश के कारण रविवार को मुकाबला पूरा नहीं हुआ तो दोनों टीमें सोमवार (11 सितंबर) को रिजर्व डे पर खेलने उतरीं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 47वां शतक है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं। कोहली ने 267वीं पारी में ही 47 शतक लगा दिए। वहीं, सचिन ने इसके लिए 435 पारियां खेली थीं। एशिया कप में विराट को अभी कम से कम दो मैच और खेलने हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें तीन मुकाबले मिलेंगे। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट के दौरान ही तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं या उनसे आगे भी जा सकते हैं।
तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। रोहित ने 247 मैच में 30 और पोंटिंग ने 375 मैच में 30 शतक लगाए हैं। पोंटिंग संन्यास ले चुके हैं। इन दोनों के बाद पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने 445 मैच में 28 शतक लगाए हैं।
विराट ने अपनी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया। वह किसी एक ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के बराबर पहुंच गए हैं। अमला ने सेंचुरियन में लगातार चार शतक लगाए थे। कोहली के अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चार शतक हो गए हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स