टीम इंडिया लगातार तीसरे दिन खेलेगी मुकाबला

विनिंग टीम को मिलेगा मौका या शमी-सूर्या की होगी एंट्री?
खेलपथ संवाद
कोलम्बो।
पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया मंगलवार को सुपर फोर में श्रीलंका से भिड़ेगी। यह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। यह वही मैदान हैं जहां बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान का मैच रिजर्व डे में पहुंचा था। हालांकि, मौसम की मार का प्रभाव भारत-श्रीलंका मैच में भी देखने को मिल सकता है। यह मुकाबला दोपहर तीन बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर ढाई बजे होगा।
भारतीय टीम लगातार तीसरे दिन क्रिकेट खेलने उतरेगी। 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच का आधिकारिक दिन था। उस दिन भारतीय टीम 24.1 ओवर खेल सकी थी। सोमवार को रिजर्व डे पर पूरे 50-50 का खेल हुआ। अब मंगलवार को टीम एक और मैच खेलेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उसी टीम के साथ उतरता है या बेंच पर मौजूद छह खिलाड़ियों में से किसी को आजमाया जा सकता है। विश्व कप से पहले टीम मैनेजमेंट को वर्कलोड का भी ध्यान रखना है। साथ ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की भी चिंता है, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी हाल ही में ठीक होकर टीम में लौटे हैं।
भारतीय टीम पूरी मजबूती के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरी थी। टीम को श्रेयस अय्यर के रूप में एक फोर्स्ड चेंज के साथ मैदान पर उतरना पड़ा था। नेपाल के खिलाफ फील्डिंग करते हुए श्रेयस की कमर में चोट लगी थी। ऐसे में उन्हें आराम दिया गया था। जैसा की कप्तान रोहित ने बताया, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पांच मिनट पहले केएल राहुल को पता चला था कि वह खेल रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली।
भारतीय टीम इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं। शमी को छोड़कर बाकी किसी को मौका नहीं मिला है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को आजमा सकता है। सूर्या वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल हैं। ऐसे में उन्हें कुछ मैचों की मैच प्रक्टिस पर टीम मैनेजमेंट की नजर होगी।
इसके अलावा शमी को भी मौका मिल सकता है। सूर्या को मौका मिलता है तो बल्लेबाजों में ईशान किशन को बैठना पड़ेगा। वहीं, गेंदबाजों में बुमराह की जगह शमी और शार्दुल की जगह प्रसिद्ध को मौका मिल सकता है। बुमराह टीम इंडिया के एक्स-फैक्टर हैं और हाल ही में चोट से लौटे हैं। उन्हें टीम इंडिया विश्व कप तक बचाकर रखना चाहेगी।
श्रीलंका की टीम में पहले ही काफी चोटिल खिलाड़ी हैं। उन्हें मजबूरन अपनी सबसे मजबूत टीम ही उतारनी पड़ेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत और श्रीलंका 165 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से 96 वनडे भारत ने और 57 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच टाई रहा और 11 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें 36 बार भिड़ चुकी हैं।
इसमें से 17 मुकाबले भारत ने और 16 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे। पिछली बार यानी 2022 एशिया कप टी20 में सुपर फोर में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार ही निर्णायक साबित हुई थी और भारत सुपर फोर राउंड से बाहर हो गया था। इस बार टीम इंडिया इसका बदला लेने उतरेगी। आज के मैच में भी बारिश की संभावना है। पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल रहेंगे। दोपहर तीन बजे मैच के शुरू होने के समय बारिश की संभावना है। वहीं, शाम में भी बारिश के आने की संभावना है। ऐसे में इस मैच में भी बारिश का खलल पड़ सकता है। हालांकि, इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में जो नतीजा आना होगा, वह आज ही आएगा। यानी अंपायर्स 20-20 ओवर का खेल कराने की कोशिश करेंगे। अगर यह भी संभव नहीं हुआ तो मैच को रद्द करना पड़ेगा और दोनों टीमें एक-एक अंक बाटेंगीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन,  हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेललेज, महेश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।

रिलेटेड पोस्ट्स